ETV Bharat / state

चित्रकूट: सत्संग में स्वच्छ भारत मिशन को लगाया पलीता, भक्तों को बांटा प्रतिबंधित पॉलीथीन में खाना

यूपी के चित्रकूट के कस्बे मानिकपुर में परम संत बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का एक दिवसीय सत्संग सोमवार को आयोजित किया गया. इस दौरान वह स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाते नजर आए. उन्होंने सत्संग में आए अनुयायियों को प्रतिबंधित पॉलीथीन में खाना वितरित किया.

etv bharat
सत्संग में स्वच्छ भारत मिशन को लगाया पलीता.
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:30 AM IST

चित्रकूट: मानिकपुर कस्बे में परम संत बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का सोमवार को एक दिवसीय सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मानिकपुर संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित सत्संग में उनके अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं पंकज महाराज ने अपने भक्तों की भूख-प्यास का ख्याल रखते हुए उनके भोजन आदि की व्यवस्था की, लेकिन उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को धत्ता बताते हुए अपने भक्तों को प्रतिबंधित पॉलीथीन में खाना वितरित किया.

सत्संग में स्वच्छ भारत मिशन को लगाया पलीता.

पूरे प्रांगण में हजारों की संख्या में पॉलीथीन फैल देखी गईं. इस संबंध में जब पंकज महाराज से बात की गई तो उनका कहना था कि पॉलिथीन को इकट्ठा करके जला दिया जाएगा. महाराज के एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में दूर-दराज से अनुयायी आए थे. पंकज महाराज सत्संग के दौरान अपने अनुयायियों को शाकाहार अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. उन्होंने लोगों से फल-फूल, सब्जी, भाजी खाने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि अंडा, मछली, मीट आदि को खाने से बचना होगा.

कार्यक्रम में आए अनुयायियों की भूख-प्यास का ध्यान रखते हुए पंकज महाराज ने प्रतिबंधित पॉलीथीन में ही खाना बांटना शुरू कर दिया. भक्तों ने भोजन करने के बाद खाली बची पॉलीथीन को प्रांगण में ही छोड़ दिया. वहीं जब पंकज महाराज से ईटीवी भारत ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने तपाक से कहा कि आप लोग यह नहीं देखते कि यहां पर लाखों लोगों को खाना मुहैया कराया है, बल्कि आप लोग पॉलीथीन के पीछे पड़े हैं. पॉलीथीन तो इकट्ठा करके जला दिया जाएगा. हालांकि महाराज यह भूल गए कि प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग के साथ-साथ पॉलीथीन या प्लास्टिक के उत्पादों को जलाना भी पूर्णतया वर्जित है.

चित्रकूट: मानिकपुर कस्बे में परम संत बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का सोमवार को एक दिवसीय सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मानिकपुर संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित सत्संग में उनके अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं पंकज महाराज ने अपने भक्तों की भूख-प्यास का ख्याल रखते हुए उनके भोजन आदि की व्यवस्था की, लेकिन उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को धत्ता बताते हुए अपने भक्तों को प्रतिबंधित पॉलीथीन में खाना वितरित किया.

सत्संग में स्वच्छ भारत मिशन को लगाया पलीता.

पूरे प्रांगण में हजारों की संख्या में पॉलीथीन फैल देखी गईं. इस संबंध में जब पंकज महाराज से बात की गई तो उनका कहना था कि पॉलिथीन को इकट्ठा करके जला दिया जाएगा. महाराज के एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में दूर-दराज से अनुयायी आए थे. पंकज महाराज सत्संग के दौरान अपने अनुयायियों को शाकाहार अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. उन्होंने लोगों से फल-फूल, सब्जी, भाजी खाने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि अंडा, मछली, मीट आदि को खाने से बचना होगा.

कार्यक्रम में आए अनुयायियों की भूख-प्यास का ध्यान रखते हुए पंकज महाराज ने प्रतिबंधित पॉलीथीन में ही खाना बांटना शुरू कर दिया. भक्तों ने भोजन करने के बाद खाली बची पॉलीथीन को प्रांगण में ही छोड़ दिया. वहीं जब पंकज महाराज से ईटीवी भारत ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने तपाक से कहा कि आप लोग यह नहीं देखते कि यहां पर लाखों लोगों को खाना मुहैया कराया है, बल्कि आप लोग पॉलीथीन के पीछे पड़े हैं. पॉलीथीन तो इकट्ठा करके जला दिया जाएगा. हालांकि महाराज यह भूल गए कि प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग के साथ-साथ पॉलीथीन या प्लास्टिक के उत्पादों को जलाना भी पूर्णतया वर्जित है.

Intro: चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में परम संत बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का एक दिवसीय सत्संग शुरू हुआ ।जिसमें उनके अनुयायियों की भीड़ मानिकपुर संस्कृत महाविद्यालय में उमड़ पड़ी। पंकज महाराज ने अपने भक्तों की भूख प्यास का ख्याल रखते हुए उन्हें भोजन व्यवस्था की जिसमें भोजन पॉलिथीन में डाल कर दिया गया और भक्तों ने पालीथिन को पूरे प्रांगण में फैला दिया जब इस संबंध में पंकज महाराज से बात की गई तो उनका कहना था की पॉलिथीन को इकट्ठा करके जला दिया जाएगा ।ऐसे हालात में जब देश के प्रधान मंत्री स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं और प्लास्टिक से बने उत्पाद का प्रयोग न करने की बात करते हैं ऐसे में एक गुरु द्वारा ही पॉलिथीन जलाने की बात कितनी न्याय संगत है।


Body: चित्रकूट के कस्बे मानिकपुर में परम संत बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें लगातार एक हफ्ते पूर्व से ही प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया था। जिसमें दूरदराज से आए ज्यादातर आदिवासी इस सत्संग का हिस्सा बने। पंकज महाराज ने अपने पूरे सत्संग में अपने अनुयायियों से शाकाहारी बने रहने की बात की और फल फूल सब्जी भाजी खाने के अलावा अंडा मछली मीट मुर्गा खाने को वर्जित किया ।वहीं पंकज महाराज ने अपने आए अनुयायियों की भूख प्यास का ध्यान रखते हुए पॉलिथीन में ही खाना बाटना चालू कर दिया। खाना को देखकर हजारों की संख्या में भीड़ ट्रैक्टर के पास टूट पड़ी और छीना झपटी के बीच खाना कई बार जमीन में भी गिर गया। वही अपना अपना पॉलिथीन का पैकेज पकड़े भक्त जगह देख कर बैठ गए और भोजन करने लगे भोजन करने के उपरांत खाली बची पॉलिथीन को भक्तों द्वारा खुले प्रांगण में ही छोड़ दिया गया ।जहां पर सत्संग हो रहा था ऐसे में पूरा मैदान पॉलिथीन से पड़ गया जब इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने परम संत बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज से बात की तो उनका तपाक से कहा कि आप लोग यह नहीं देखते कि यहां पर हम लोगों के द्वारा कितने लाखों-करोड़ों लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है। बल्कि पॉलिथीन के पीछे पड़े हैं पॉलिथीन का क्या इकट्ठा करके जला दिया जाएगा वहीं पर महाराज यह भी भूल गए कि प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग के साथ-साथ पॉलिथीन या प्लास्टिक के उत्पादों को जलाना भी पूर्णतया वर्जित है। ऐसे हालात में एक संत द्वारा भी स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाया जा रहा है और पॉलिथीन की रोक के बाद खुले आम पालीथिन का प्रयोग कितना न्याय संगत है।
1-बाइट-पंकज महाराज(उत्तराधिकारी परमसंत बाबा जयगुरुदेव)
2-बाइट-रामरती(भग्त)
3-बाइट-पंकज महाराज(उत्तराधिकारी परमसंत बाबा जयगुरुदेव


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.