चित्रकूट: मानिकपुर कस्बे में परम संत बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का सोमवार को एक दिवसीय सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मानिकपुर संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित सत्संग में उनके अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं पंकज महाराज ने अपने भक्तों की भूख-प्यास का ख्याल रखते हुए उनके भोजन आदि की व्यवस्था की, लेकिन उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को धत्ता बताते हुए अपने भक्तों को प्रतिबंधित पॉलीथीन में खाना वितरित किया.
पूरे प्रांगण में हजारों की संख्या में पॉलीथीन फैल देखी गईं. इस संबंध में जब पंकज महाराज से बात की गई तो उनका कहना था कि पॉलिथीन को इकट्ठा करके जला दिया जाएगा. महाराज के एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में दूर-दराज से अनुयायी आए थे. पंकज महाराज सत्संग के दौरान अपने अनुयायियों को शाकाहार अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. उन्होंने लोगों से फल-फूल, सब्जी, भाजी खाने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि अंडा, मछली, मीट आदि को खाने से बचना होगा.
कार्यक्रम में आए अनुयायियों की भूख-प्यास का ध्यान रखते हुए पंकज महाराज ने प्रतिबंधित पॉलीथीन में ही खाना बांटना शुरू कर दिया. भक्तों ने भोजन करने के बाद खाली बची पॉलीथीन को प्रांगण में ही छोड़ दिया. वहीं जब पंकज महाराज से ईटीवी भारत ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने तपाक से कहा कि आप लोग यह नहीं देखते कि यहां पर लाखों लोगों को खाना मुहैया कराया है, बल्कि आप लोग पॉलीथीन के पीछे पड़े हैं. पॉलीथीन तो इकट्ठा करके जला दिया जाएगा. हालांकि महाराज यह भूल गए कि प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग के साथ-साथ पॉलीथीन या प्लास्टिक के उत्पादों को जलाना भी पूर्णतया वर्जित है.