चित्रकूट: जिले के विकासखंड रामनगर के देउधा गांव में जिलाधिकारी ने चौपाल का आयोजन किया, जिसमें गांव पहुंचकर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर पहुंचकर शासन की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण और सत्यापन किया. लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी ने विभाग के संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया और अधिकारियों के साथ गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं जिलाधिकारी ने गोशाला का निरीक्षण भी किया.
डीएम ने गांव में किया चौपाल का आयोजन
- जिले के विकासखंड रामनगर की गांव देउद्या में डीएम शेषमणि पांडेय ने गांव में चौपाल का आयोजन किया.
- इसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखी.
- डीएम ने पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य अधिकारियों को आदेशित किया और गांव में भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी.
- सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को अवगत भी कराया.
- जिलाधिकारी ने गांव में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा भी की.
- कार्य पूरा न होने पर की स्थिति में संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें- अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के लेखपाल हड़ताल पर, सरकार ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
डीएम ने गांव में गो संरक्षण के लिए बनी गोशाला का भी निरीक्षण किया, जिसमें 350 गोवंश के रहने और खानपान से संबंधित जानकारी प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से ली. जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी को गोवंश आश्रय केंद्र में किसी भी स्थिति में गोवंश को हानी न पहुंचने की बात की.
ग्रामीणों का मानना है कि ऐसी ही चौपाल हमेशा गांव में होती रहे तो हमें योजनाओं के लाभ में आने वाली कोई भी परेशानियां नहीं होंगी. गांव में सभी अधिकारियों के उपलब्ध होने की दशा में हमें मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. इस चौपाल से हमें मुख्यालय जाने का समय के साथ-साथ पैसा भी बच रहा है.