चित्रकूट: जिले के किसानों को बेहतर ढंग से खेत की सिंचाई के लिए पानी मुहैया हो. इसके लिए नहरों की साफ-सफाई कराई जा रही है. नहरों की बेहतर सफाई के लिए सिंचाई विभाग लगातार निगरानी रखे हुए है. नहरों की साफ-सफाई की निगरानी के लिए ड्रोन भी लगाए गए हैं.
ड्रोन कैमरे से निगरानी
प्रदेश सरकार, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों की साफ-सफाई करवा रही है. तहसील के खपतिहा टैंक बांध से जुड़ी कई नहरों की साफ-सफाई करवाई गई है. इनका निरीक्षण करने मानिकपुर के विधायक आनंद शुक्ला पहुंचे. उन्होंने ड्रोन की मदद से नहर की सफाई कार्य को देखा.
मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला का कहना है कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर कई तरह की योजना बना रही है. उसी योजना अंतर्गत किसानों के खेतों तक पानी आसानी से पहुंच सके. उसके लिए नहरों की साफ-सफाई करवाई जा रही है. इसके लिए तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है. नहरों की सफाई के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. जिससे नहर की सफाई की रिकॉर्डिंग शासन को भेजी जा सके.