चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लिए गए कर्ज अदायगी और वसूली का नोटिस कई किसानों के हाथ में देखने को मिल रहे हैं. बैंक का नोटिस विधवा सावित्री और प्रभावती के पास पहुंचा जिससे दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सावित्री को बैंक ने 96 हजार रुपये और प्रभावती को 1लाख 30 हजार रुपये कर्ज का नोटिस दिया है.
नोटिस पर सावित्री का कहना है कि मेरे पति ने किसान क्रेडिट कार्ड से 15 हजार रुपये लोन लिया था. बैंक ने कर्ज वसूली के लिए 96 हजार रुपये का नोटिस भेजा है. वहीं प्रभावती ने भी बताया कि मेरे पति ने 40 हजार रुपये किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लिया था. बैंक ने 1 लाख 30 हजार रुपये की वसूली के लिये नोटिस भेजा है.
पहले खेती ने बर्बाद किया, अब कर्ज से परेशान-
- चित्रकूट जनपद में कई वर्षों से बारिश समय पर न होने और ओलावृष्टि के चलते किसानों को हमेशा नुकसान उठाना पड़ता है.
- दैवीय आपदाओं से जनपद चित्रकूट का किसान अपने खेतों से बीज और खाद की लागत भी नहीं वसूल पा रहा है.
- पानी के संसाधन पूर्ण न होने से किसान खेती में विफल रहा है. उसकी खेती में लगाए गए पैसे की वापसी भी नहीं हो पाई.
- फसल की लागत न मिल पाने से अन्नदाता खुद एक-एक अन्न को तरसने लगा.
- सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याज माफ किया, इससे किसानों ने राहत की सांस ली थी.
- बावजूद इसके जिले के कुछ किसानों को बैंक ने नोटिस थमा दिया है.
- नोटिस में बैंक ने तय समय पर पैसा वापस करने की बात कही है.
- निर्धारित समय में अगर पैसे वापस नहीं किए गए तो इस स्थिति में राजस्व विभाग के द्वारा पैसा की वसूली की जाएगी.
- चित्रकूट के एक गांव की विधवा किसान सावित्री और प्रभावती की मुसीबतें नोटिस मिलने से और बढ़ गई है.
- पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अब भीख मांगने की नौबत आएगी. जब यह बैंक हमसे हमारे खेत भी छीन लेंगे.
हमारे बैंक ने 2,146 किसान क्रेडिट कार्ड ऋण दाता के सापेक्ष में 22 करोड़ 41 लाख 54 हजार रुपया बकाया है. इलाहाबाद बैंक का बकाया एक ब्रांच का 6 करोड़ 13 लाख रुपये है.
विशाल सिंह, मैनेजर, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक