चित्रकूट: जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव चुरेह कशेरुवा में रहस्यमय तरीके से कुएं में गिरने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक ददोली की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. रात करीब 2 बजे गांव के खेत में बने कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई.
जानें पूरी घटना
घटना जिले के थाना मानिकपुर क्षेत्र के चुरह कसेरूवा गांव की है. मानिकपुर थाना क्षेत्र के चुरह कसेरूवा गांव में रहस्मयी परस्थितियों में एक अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत गई. रात्रि करीब 2 बजे दादोली अपने घर के पीछे खेतों में बने कुएं में जा गिरा. सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल न हो सके.
वहीं सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. लोगों ने बताया कि पानी में डूबने से दादोली की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक ददोली कुछ वर्षों से विक्षिप्त था. अक्सर ग्रामीणों और परिवार के लोगों को फालतू में परेशान करता रहता था.
वहीं मौके पर पहुंची थाना मानिकपुर पुलिस ने ग्रामीणों और परिवार के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.