चित्रकूट: सूरत से 187 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को रेलवे स्टेशन पहुंची. चित्रकूट कर्वी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही इन मजदूरों की भीड़ ने पुलिस के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
पुलिस वाले और अधिकारी सब कुछ देखते रहे हैं और किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. स्थानीय जिला प्रशासन ने श्रमिकों का स्वस्थ्य परीक्षण कराने के बाद इनके खाना पीने की व्यवस्था की थी.
स्टेशन से यात्रियों के जाने के बाद ट्रेन को सैनिटाइज किया गया. वहीं जयपुर से ट्रेन के आने पर अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी दिव्यांग महिला को व्हीलचेयर पर बैठाकर प्लेटफार्म से बाहर छोड़ने जाते दिखे.
इन सभी श्रमिकों को इनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए समुचित इंतजाम किये गए हैं. इनको बसों से घर भेजा जाएगा.
गणेश कुमार, अपर जिलाधिकारी