बुलंदशहर: गुलावठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सनोटा गांव में खेत पर मजदूरी करने जा रहे एक 28 वर्षीय युवक की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुलावठी सिकंदराबाद रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
- सनोटा गांव में योगेंद्र उर्फ छोटू शुक्रवार को सुबह मजदूरी के लिए साइकिल से जा रहा था.
- अचानक 11 हजार केवी के बिजली की लाइन की चपेट में आने से योगेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
- मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रोड जाम कर दिया.
- सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पहुंचे.
- सिकंदराबाद सीओ गोपाल चौधरी और एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने.
- ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्तयु लाइन जर्जर है. ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं.