बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश भर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह कार्यक्रम 24 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे. दरअसल, 1950 में आज ही के दिन यानि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य का गठन हुआ था.
इसी क्रम में पूर्व गवर्नर राम नाईक ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने की शुरुआत पिछले वर्ष प्रदेश में की थी. इस बारे में शासन से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पत्र भेजा गया है. इसके बाद 24 से 26 जनवरी तक अलग-अलग विभागों द्वारा कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- पीएफआई के इशारे पर आग लगाने वाले अब बच्चियों और महिलाओं को बना रहे ढाल: सीएम योगी
24 से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
प्रदेश भर में 24 से 26 जनवरी तक अलग-अलग विभागों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत बुलंदशहर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अलावा और भी कई विभागों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने के बारे में अवगत कराया गया है.
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मद्देनजर जहां लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे. वहीं बुलंदशहर में भी इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं.वहीं जिले की अलग-अलग क्षेत्र की नामचीन हस्तियों और प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.
-सुधीर कुमार रुंगटा, मुख्य विकास अधिकारी