ETV Bharat / state

नकली नोटों की खेप के साथ दो शातिर आरोपी गिरफ्तार - बुलंदशहर पुलिस खबर

बुलंदशहर में क्राइम ब्रांच और सिकंदराबाद की जोखाबाद चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली नोटों की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से प्रिंटर नोट प्रिंट करने वाली सीट समेत उपकरण बरामद किए हैं.

नकली नोटों की खेप के साथ दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
नकली नोटों की खेप के साथ दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 6:52 PM IST

बुलंदशहर: जिले में शनिवार को क्राइम ब्रांच और सिकंदराबाद की जोखाबाद चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली नोटों की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से प्रिंटर नोट प्रिंट करने वाली सीट समेत उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस का मानना है कि नकली नोटों के यह सौदागर उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में नोटों की नकली खेप खपाने वाले थे.

नकली नोट से असली वोट की खरीद
उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में शनिवार को पुलिस ने लाखों की नकली करेंसी बरामद कर दो शातिर नकली नोट बनाने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. नकली नोट बनाकर बाजार में सप्लाई करने वाले अभियुक्त नकली नोटों को बुलंदशहर, गाजियाबाद नोएडा समेत दिल्ली के कई इलाकों में छोटे छोटे दुकानदारों को नकली करेंसी सप्लाई करते थे. मुखबिर की सूचना पर सिकंदराबाद पुलिस ने सिकंदराबाद इलाके में नकली नोट की खेप पहुंचाते समय नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है. पुलिस ने उनसे नकली करेंसी के साथ-साथ प्रिंटिंग मशीन भी बरामद की है. यह लोग बुलंदशहर, गाजियाबाद और नोएडा के साथ दिल्ली की सीमापुरी और लोनी सहित अन्य क्षेत्रों में नकली करेंसी की सप्लाई करने में जुटे थे.

इसे भी पढ़ें-दस मीटर एयर राइफल में शूटर प्रियांशी सिरोही ने कब्जाया गोल्ड

बुलंदशहर पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में कुछ लोग नकली करेंसी लेकर नोएडा से बुलंदशहर सप्लाई करने आ रहे हैं, जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस समेत स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में घेराबंदी शुरू कर दी थी. सिकंदराबाद पुलिस और टीम की संयुक्त घेराबंदी में सिकंदराबाद के अंदर जाने वाली बाईपास के पास पुलिस ने दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए युवक फरमान और उसके साथी फखरु के पास से पुलिस को 1,15,100 की नकली करेंसी तैयार और 2,21,500 रुपये की अधबनी नकली करेंसी बरामद की है. वहीं पुलिस ने इन लोगों के पास से प्रिंटिंग मशीन समेत नोट छापने के लिए उपयोग में आने वाली इंक की बोतल और खाली शीट भी बरामद की है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने बताया है कि यह लोग बुलंदशहर, गाजियाबाद और नोएडा के साथ दिल्ली की सीमापुरी और लोनी सहित अन्य क्षेत्रों में नकली करेंसी की सप्लाई करते थे.

गिरोह के सदस्यों के निशाने पर थे दुकानदार
नकली करेंसी बनाने वाले गिरोह के सदस्यों के निशाने पर ज्यादातर फलवाले, सब्जीवाले, दूधवाले, जूसवाले और बिरयानी वाले दुकानदार होते थे. एसएसपी ने बताया कि बुलंदशहर में पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से नकली नोट मिलने के बाद ऐसा लगता है कि यह लोग आगामी होने वाले चुनावों में नकली नोट सप्लाई करने आए हुए थे. इन नकली नोटों से भोली भाली जनता को लुभा कर चुनाव प्रभावित किया जा सकता था.

बुलंदशहर: जिले में शनिवार को क्राइम ब्रांच और सिकंदराबाद की जोखाबाद चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली नोटों की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से प्रिंटर नोट प्रिंट करने वाली सीट समेत उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस का मानना है कि नकली नोटों के यह सौदागर उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में नोटों की नकली खेप खपाने वाले थे.

नकली नोट से असली वोट की खरीद
उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में शनिवार को पुलिस ने लाखों की नकली करेंसी बरामद कर दो शातिर नकली नोट बनाने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. नकली नोट बनाकर बाजार में सप्लाई करने वाले अभियुक्त नकली नोटों को बुलंदशहर, गाजियाबाद नोएडा समेत दिल्ली के कई इलाकों में छोटे छोटे दुकानदारों को नकली करेंसी सप्लाई करते थे. मुखबिर की सूचना पर सिकंदराबाद पुलिस ने सिकंदराबाद इलाके में नकली नोट की खेप पहुंचाते समय नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है. पुलिस ने उनसे नकली करेंसी के साथ-साथ प्रिंटिंग मशीन भी बरामद की है. यह लोग बुलंदशहर, गाजियाबाद और नोएडा के साथ दिल्ली की सीमापुरी और लोनी सहित अन्य क्षेत्रों में नकली करेंसी की सप्लाई करने में जुटे थे.

इसे भी पढ़ें-दस मीटर एयर राइफल में शूटर प्रियांशी सिरोही ने कब्जाया गोल्ड

बुलंदशहर पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में कुछ लोग नकली करेंसी लेकर नोएडा से बुलंदशहर सप्लाई करने आ रहे हैं, जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस समेत स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में घेराबंदी शुरू कर दी थी. सिकंदराबाद पुलिस और टीम की संयुक्त घेराबंदी में सिकंदराबाद के अंदर जाने वाली बाईपास के पास पुलिस ने दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए युवक फरमान और उसके साथी फखरु के पास से पुलिस को 1,15,100 की नकली करेंसी तैयार और 2,21,500 रुपये की अधबनी नकली करेंसी बरामद की है. वहीं पुलिस ने इन लोगों के पास से प्रिंटिंग मशीन समेत नोट छापने के लिए उपयोग में आने वाली इंक की बोतल और खाली शीट भी बरामद की है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने बताया है कि यह लोग बुलंदशहर, गाजियाबाद और नोएडा के साथ दिल्ली की सीमापुरी और लोनी सहित अन्य क्षेत्रों में नकली करेंसी की सप्लाई करते थे.

गिरोह के सदस्यों के निशाने पर थे दुकानदार
नकली करेंसी बनाने वाले गिरोह के सदस्यों के निशाने पर ज्यादातर फलवाले, सब्जीवाले, दूधवाले, जूसवाले और बिरयानी वाले दुकानदार होते थे. एसएसपी ने बताया कि बुलंदशहर में पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से नकली नोट मिलने के बाद ऐसा लगता है कि यह लोग आगामी होने वाले चुनावों में नकली नोट सप्लाई करने आए हुए थे. इन नकली नोटों से भोली भाली जनता को लुभा कर चुनाव प्रभावित किया जा सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.