बुलंदशहर: जिले के सदर कोतवाली देहात क्षेत्र में शुक्रवार तड़के सुबह एक जर्जर मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में पति पत्नी समेत 13 साल की मासूम मलबे में दब गए. ग्रमीणों ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
13 वर्षीय बच्ची मलबे में दबी
मामला बुलंदशहर जिले के तहसील सदर की कोतवाली देहात क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे शेरा की पत्नी विमलेश घर की छत पर चढ़कर खाना बनाने को लकड़ी उतार रही थी और पति व बेटी घर में सो रहे थे. तभी जर्जर मकान का लेंटर अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गया.
गांव के ग्रामीणों ने बचाई तीनों की जान
मकान के गिरने से आस पास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे विमलेश, शेरा और उसकी 13 वर्षीय बेटी नेहा को निकाला. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पत्नी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी ली.