बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने मोबाइल की दुकान में हाथ साफ कर दिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.
जानें पूरा मामला
- मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र का है.
- शुक्रवार रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान से कई मोबाइल पार कर दिए.
- पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
- शनिवार सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोली तो मामले की जानकारी हुई.
- दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- दुकानदार के मुताबिक पांच कंपनियों के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा मोबाइल चोरी हुए हैं.
- पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. दुकान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-गोपाल चौधरी, सीओ
इसे भी पढ़ें: बुलंदशहर: हथिनी को लेकर जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, FIR दर्ज