बुलंदशहर: जिले में अब तक 29 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें शिकारपुर नगर में कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके कारण पूरे नगर को हॉटस्पॉट करके सील कर दिया गया है. अब यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे नगर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. डीएम, एसएसपी इस इलाके की गंभीरता से निगरानी कर रहे हैं.
हॉटस्पॉट इलाके का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा
बुलंदशहर के शिकारपुर में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, जबकि जिले में अब तक 29 मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शिकारपुर कस्बे का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
कोरोना से संक्रमित 5 नये मामले
गुरुवार को जिले के शिकारपुर कस्बे से 5 और नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनका इलाज श्रेणी-1 अस्पताल खुर्जा में चल रहा है.
जब कोरोना से डॉक्टर की हुई थी मौत
शिकारपुर के डॉ. देवेन्द्र की पिछले दिनों दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. जांच के बाद चिकित्सक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी. उनके घर के आसपास के क्षेत्र को ‘हाॅट-स्पाॅट’ पूर्व में ही घोषित किया जा चुका था. अब इलाके मे कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ जाने के कारण पूरे शिकारपुर नगर क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है.
साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा
जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिये एम्बुलेंस भी मौके पर उपलब्ध है. आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये एसडीएम को निर्देशित किया गया है. साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता समेत क्षेत्र को सैनेटाइज किये जाने, साफ-सफाई और लाउड-स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए टीमें लगाई गई
एसडीएम शिकारपुर वेदप्रिय आर्य ने बताया कि डीएम, एसएसपी ने शिकारपुर पहुंचकर प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. प्रशासन पूरी तरह से यहां सजग है. लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए टीमें कार्यरत हैं. सभी अपनी जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं. शिकारपुर की सभी सीमाओं को सील किया गया है. लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए टीमें भी लगाई गई हैं.