बुलंदशहरः जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में लुटेरे टाटा इंडिकैश कंपनी के एटीएम को लूट ले गए. पुलिस ने जब एटीएम को तलाश की तो यह क्षेत्र के एक खेत मिला. एसपी का कहना है कि एटीएम में पांच लाख रुपये थे, जिसे लुटेरों ने कैश बॉक्स के साथ उठा ले गए. वहीं पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानकर एसएसपी ने मामले में एक दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए लुटेरे
- मामला जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां टाटा इंडिकैश कंपनी का एटीएम गांव शिवाली की एक मार्केट में लगा था.
- इस एटीएम को लुटेरे उखाड़ ले गए और पास के सराय छबीला गांव में कैश बॉक्स निकाल लिया.
- कैश बॉक्स निकालने के बाद लुटेरों ने एटीएम को वहीं एक खेत फेंक दिया.
- इस मामले पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है.
- एसएसपी का कहना है कि एटीएम में 5 लाख कैश था.
इसे भी पढ़ें- अंबेडकर नगर: तालाब में डूबने से 3 युवक लापता, तलाश जारी
थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्यारह मील चौकी क्षेत्र के शिवाली बाजार में स्थापित एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया. जहां पर कोई गश्त एवं पिकेट मौजूद नहीं था एवं आरक्षी भूपेंद्र तोमर की ड्यूटी शिवाली बाजार में फैंटम पर थी. आरक्षी भूपेन्द्र तोमर के ड्यूटी पर अनुपस्थित होने एवं ड्यूटी में बरती गई घोर लापरवाही के कारण शिवाली बाजार में स्थापित एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया. जांच की जा रही है जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी