ETV Bharat / state

बुलंदशहरः ATM उखाड़कर बदमाश फरार, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

यूपी के बुलंदशहर में लुटेरे एटीएम लूटकर फरार हो गए. वहीं पुलिस को छानबीन के बाद एटीएम एक खेत में पड़ा मिला. पुलिस अब एटीएम लुटेरों की तलाश में जुटी है. वहीं एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

etv bharat
लुटेरों ने लूट लिया एटीएम.
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में लुटेरे टाटा इंडिकैश कंपनी के एटीएम को लूट ले गए. पुलिस ने जब एटीएम को तलाश की तो यह क्षेत्र के एक खेत मिला. एसपी का कहना है कि एटीएम में पांच लाख रुपये थे, जिसे लुटेरों ने कैश बॉक्स के साथ उठा ले गए. वहीं पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानकर एसएसपी ने मामले में एक दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

जानकारी देते एसएसपी.

कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए लुटेरे

  • मामला जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का है.
  • यहां टाटा इंडिकैश कंपनी का एटीएम गांव शिवाली की एक मार्केट में लगा था.
  • इस एटीएम को लुटेरे उखाड़ ले गए और पास के सराय छबीला गांव में कैश बॉक्स निकाल लिया.
  • कैश बॉक्स निकालने के बाद लुटेरों ने एटीएम को वहीं एक खेत फेंक दिया.
  • इस मामले पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है.
  • एसएसपी का कहना है कि एटीएम में 5 लाख कैश था.

इसे भी पढ़ें- अंबेडकर नगर: तालाब में डूबने से 3 युवक लापता, तलाश जारी

थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्यारह मील चौकी क्षेत्र के शिवाली बाजार में स्थापित एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया. जहां पर कोई गश्त एवं पिकेट मौजूद नहीं था एवं आरक्षी भूपेंद्र तोमर की ड्यूटी शिवाली बाजार में फैंटम पर थी. आरक्षी भूपेन्द्र तोमर के ड्यूटी पर अनुपस्थित होने एवं ड्यूटी में बरती गई घोर लापरवाही के कारण शिवाली बाजार में स्थापित एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया. जांच की जा रही है जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

बुलंदशहरः जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में लुटेरे टाटा इंडिकैश कंपनी के एटीएम को लूट ले गए. पुलिस ने जब एटीएम को तलाश की तो यह क्षेत्र के एक खेत मिला. एसपी का कहना है कि एटीएम में पांच लाख रुपये थे, जिसे लुटेरों ने कैश बॉक्स के साथ उठा ले गए. वहीं पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानकर एसएसपी ने मामले में एक दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

जानकारी देते एसएसपी.

कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए लुटेरे

  • मामला जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का है.
  • यहां टाटा इंडिकैश कंपनी का एटीएम गांव शिवाली की एक मार्केट में लगा था.
  • इस एटीएम को लुटेरे उखाड़ ले गए और पास के सराय छबीला गांव में कैश बॉक्स निकाल लिया.
  • कैश बॉक्स निकालने के बाद लुटेरों ने एटीएम को वहीं एक खेत फेंक दिया.
  • इस मामले पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है.
  • एसएसपी का कहना है कि एटीएम में 5 लाख कैश था.

इसे भी पढ़ें- अंबेडकर नगर: तालाब में डूबने से 3 युवक लापता, तलाश जारी

थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्यारह मील चौकी क्षेत्र के शिवाली बाजार में स्थापित एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया. जहां पर कोई गश्त एवं पिकेट मौजूद नहीं था एवं आरक्षी भूपेंद्र तोमर की ड्यूटी शिवाली बाजार में फैंटम पर थी. आरक्षी भूपेन्द्र तोमर के ड्यूटी पर अनुपस्थित होने एवं ड्यूटी में बरती गई घोर लापरवाही के कारण शिवाली बाजार में स्थापित एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया. जांच की जा रही है जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

Intro:यूपी के बुलन्दशहर में लुटेरे एटीएम लूटकर फरार हो गये और पुलिस को छानबीन के बाद एटीएम मशीन एक खेत मे पड़ी मिली । पुलिस अब एटीएम लुटेरों की तलाश में जुटी है। बुलन्दशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला है,पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानकर एससपी ने लापरवाही बरतने के मामले में एक दरोगा व एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
Body:

बुलन्दशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का ताज मामला है, जहां एटीएम मशीन टाटा इंडिकैश कंपनी जो जहांगीराबाद कोतवाली के गांव शिवाली की एक मार्केट में लगी थी, दरअसल इस एटीएम मशीन को शिवाली से बीती रात लुटेरे उखाड ले गये और पास के ही गांव सराय छबीला के एक खेत में ले जाकर एटीएम मशीन को तोड उसका कैश बाक्स बदमाश लेकर फरार हो गये, और एटीएम मशीन को खेत में छोड गये। एसएसपी की मानें तो गुरूवार को एटीएम मशीन में 5 लाख रूपये का कैश भरा था, जिसके बाद कुछ निवासियों ने कैश निकाला भी होगा, हालांकि देहात क्षेत्र में लगायी गयी इस एटीएम मशीन से कुल कितना कैश बदमाश ले गए हैं और वारदात को किस गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।
हम आपको बता दें कि पिछले दिनों नगर कोतवाली क्षेत्र में भी एक एटीएम के पास कुछ संदिग्धों की हलचल देखी गयी थी,लेकिन तब भी पुलिस उन्हें दबोच नहीं पाई थी।
फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने उजागर हुई है,ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर प्रभारी चौकी ग्यारह मील उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सहित एक आरक्षी भूपेंद्र तोमर निलंबित किया गया है,इस बारे में पुलिस की सोशल मीडिया सेल पर एक पत्र भी एससपी की तरफ से जारी हुआ है जिसमे बतायाः गया है कि बीते रात्रि में थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्यारह मील चौकी क्षेत्र के शिवाली बाजार में स्थापित एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया, जहां पर कोई गश्त एवं पिकेट मौजूद नही थी एवं आरक्षी भूपेंद्र तोमर की ड्यूटी शिवाली बाजार में फैंटम पर थी। आरक्षी भूपेन्द्र तोमर के ड्यूटी पर अनुपस्थित होने एवं ड्यूटी में बरती गई घोर लापरवाही के कारण शिवाली बाजार में स्थापित एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों दवारा चोरी कर लिया गया। प्रभारी चौकी ग्यारह मील प्रवीण कुमार एवं आरक्षी भूपेंद्र तोमर द्वारा ड्यूटी में बरती गई लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रवीण कुमार व आरक्षी 1746 भूपेंद्र तोमर को तत्काल प्रभाव से निलबिंत किया गया है।
इस बारे में एससपी ने कहा कि कोशिश यही है कि जल्द खुलासा हो।


बाइट- संतोष कुमार सिंह (एसएसपी बुलन्दशहर )


Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.