बुलंदशहर: नगर कोतवाली के राधानगर इलाके में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद हॉटस्पॉट एरिया में शामिल कर प्रशासन ने राधानगर इलाके को सील कर दिया. डीएम-एसएसपी ने स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया. बुलंदशहर में अब तक 23 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. राधानगर इलाके में सैनिटाइजेसन के लिए अधिकारियों ने निर्देश दे दिए गए हैं.
जनपद में आज महिला जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर राधानगर इलाके को हाॅटस्पाॅट घोषित करते हुए बैरिकेडिंग लगाकर सील किया गया. साथ ही पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज किया गया. जनपद में मंगलवार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए सैंपल एकत्रित किये जा रहे हैं. फार्मासिस्ट के परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन सेन्टर भेजा गया है. डीएम रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया.
डीएम ने दिए निर्देश
उन्होंने लाउडस्पीकर से लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी और कहा कि यदि लोगों ने ठीक से लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी आवश्यकता के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को अवगत कराया जाये. हाॅटस्पाॅट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता प्रशासन की ओर से कराई जा रही है. इस मौके पर डीएम और एसएसपी ने मातहत अफसरों को निर्देश दिये कि हाॅटस्पाॅट एरिया में अनावश्यक घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र, सीओ राघवेंद्र कुमार मिश्र भी मौजूद रहे.