ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश - बुलंदशहर समाचार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ककोड़ थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. इसपर लूट, चोरी समेत अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.

bulandshahr news
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के ककोड़ थाना पुलिस ने बीती देर रात 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर लूट चोरी समेत अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. पकड़ा गया बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहा था. अभियुक्त थाने के टॉप टेन अपराधियों में से एक है.

बुलंदशहर जिले की ककोड़ थाना पुलिस ने बीती देर रात को वैर के फ्लाईओवर के समीप से एक 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. बदमाश की शिनाख्त शाहनवाज पुत्र सलामू उर्फ सलाम निवासी गांव नगला गोविंदपुर थाना ककोड़ के रूप में हुई है. एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर गिरोह बनाकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश ककोड़ थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी है, जिसकी काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी. जानकारी के मुताबिक काफी समय से आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा था, जिसकी वजह से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

बुलंदशहर: जिले के ककोड़ थाना पुलिस ने बीती देर रात 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर लूट चोरी समेत अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. पकड़ा गया बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहा था. अभियुक्त थाने के टॉप टेन अपराधियों में से एक है.

बुलंदशहर जिले की ककोड़ थाना पुलिस ने बीती देर रात को वैर के फ्लाईओवर के समीप से एक 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. बदमाश की शिनाख्त शाहनवाज पुत्र सलामू उर्फ सलाम निवासी गांव नगला गोविंदपुर थाना ककोड़ के रूप में हुई है. एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर गिरोह बनाकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश ककोड़ थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी है, जिसकी काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी. जानकारी के मुताबिक काफी समय से आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा था, जिसकी वजह से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.