बुलंदशहर: जिले में शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी बीएल मीणा ने कोविड-19 के संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया.
बैठक के दौरान नोडल अधिकारी बीएल मीणा ने अफसरों से स्पष्ट किया कि लॉकडाउन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ईंट-भट्टों, खनन संबंधी श्रमिकों को खाद्यान्न का वितरण किए जाने के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त एवं खनन निरीक्षक को निर्देश दिए कि सभी श्रमिकों को शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न का तत्काल वितरण किया जाए. गैर-प्रान्तों के श्रमिकों से उनके नाम, राशन कार्ड, मोबाइल नम्बर सहित सूची तैयार की जाए. बैठक में डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ अभिषेक पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद नोडल अधिकारी बीएल मीणा ने जिला अस्पताल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. जिला प्रशासन द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि आपातकालीन सेवा में दुर्घटना व अन्य स्वास्थ्य संबंधी मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने सीएमओ, सीएमएस को निर्देश दिया कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों, पैरामैडिकल स्टाफ व सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का प्रशिक्षण दिया जाए.