बुलंदशहर: जिले में स्थित गंग नहर से नाबालिगों के द्वारा शव को पुलिस के आदेश पर नदी से बाहर निकलवाने के मामले की खबर ईटीवी भारत पर देखने के बाद अब उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बुलंदशहर पुलिस से जवाब मांगा है और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल जिले में नाबालिग बच्चों से गंग नहर से एक अज्ञात डेडबॉडी निकलवाने के मामले में अब उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. इस मामले पर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है और ईटीवी भारत पर इस खबर को देखने के बाद इस बारे में एसएसपी बुलंदशहर से जवाब मांगा गया है.
डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि इस बारे में बुलंदशहर एसएसपी से जवाब मांगा गया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में शासन को अवगत कराया जाएगा. पुलिस की कार्यशैली उचित नहीं थी. साथ ही कहा कि नाबालिगों से डेडबॉडी नहर से निकलवाने की ये घटना काफी विचलित करने वाली है और इससे जो संदेश जाता है, वह भी काफी खराब है.
उत्तर प्रदेश के बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर विशेष गुप्ता ने ईटीवी भारत से कहा कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए काम कर रहा है. बुलंदशहर की गंग नहर से जो शव नाबालिग बच्चों से निकलवाया गया है, इसका संज्ञान लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं से समाज में जो संदेश जाता है वह किसी भी तरह से अच्छा नहीं है और इसको लेकर आयोग सख्त है. बुलंदशहर के अफसरों को पत्र लिखकर इस प्रकरण पर जवाब देने को कहा गया है. जिले से प्राप्त रिपोर्ट के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इस मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच सीओ सिटी को सौंप दी है.