बुलंदशहरः सीएम योगी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए सभी को जागरूक कर रहे हैं. उनकी बैठकों में भी नियम कायदे के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है, लेकिन प्रदेश के मंत्री ही मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे हैं. गुरुवार को जिले में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के दौरे के दौरान जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जमकर उड़ीं.
इमरजेंसी वार्ड में भी घुसे कार्यकर्ता
सीएम योगी की टीम 11 की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी दिखता है, लेकिन उनके मंत्री शायद इस विषय पर गम्भीर नहीं हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे और जिला अस्पताल का जायजा लेने लगे. इस दौरान उनके समर्थक उनके साथ सभी वार्डो में घूम रहे थे. समर्थक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी घुस गए और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
इस दौरान अस्पताल के स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कही, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब प्रदेश के मंत्री ही नियम कायदों को भूल रहे हैं, तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जाए.