बुलंदशहर: जिले के स्याना में बदमाशों ने हथियारों के बल पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट की. लूट के बाद बदमाश मोटरसाईकिल से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. एसएसपी ने छह टीमें गठित की हैं.
स्याना कस्बे में बुलंदशहर बस स्टैंड के पास उज्जीवन स्माइल फाइनेंस बैंक है. शनिवार शाम पौने पांच बजे तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए. इससे पहले बैंककर्मी व ग्राहक कुछ समझ पाते बदमाशों ने सभी को गन प्वाइंट पर लेकर बैंक का शटर अंदर से बंद कर लिया. तीनों बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:गाजियाबादः दिन दहाड़े चार बदमाशाें ने बैंक से लूटे 12 लाख रुपये
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. बैंक मैनेजर अविनाश सिंह ने बताया बदमाश लगभग 18 से 20 लाख रुपए का कैश लूट कर अपने साथ ले गए. बदमाशों ने हथियारों के बल पर बंधक बनाकर बैंक में रखे लॉकर को खुलवाया. इसके बाद रुपए लूट कर बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस बदमाशों की घेराबंदी में लगी है लेकिन, अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप