बुलंदशहर: जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही प्रशासन अलर्ट हो चुका है. इस दौरान प्रशासन ने कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के चालान काटे. अफसर सड़कों पर उतरकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
इसे भी पढ़े: उद्योगपतियों के हाथ भरने की तैयारी में है भाजपाः संजय सिंह
पुलिस ने काटे चालान
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. इसी क्रम में जमपद में मास्क को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के तहत पुलिस ने 350 वाहनों के चालान काटे. चालान से पुलिस ने लगभग 45 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ज़िले में 45 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में अब तक 45 हज़ार से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है. एसएसपी ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस की यह मुहिम जारी रहेगी.