ETV Bharat / state

मां ने बेटी संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश, पांच गिफ्तार - बुलंदशहर पुलिस

यूपी के बुलंदशहर जिले के पहासू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मां ने बेटी संग मिलकर पति का कत्ल करा डाला. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मां-बेटी और उनके प्रेमियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में मां ने बेटी संग मिलकर अपने-अपने अवैध संबंधों को जिंदा रखने के लिए पति की हत्या को फिल्मी अंदाज में अंजाम दे डाला. दरअसल दोनों ने ही अपने प्रेमियों संग मिलकर रिश्त में लगने वाले पिता और पति का कत्ल करवा डाला. तय साजिश के मुताबिक आरोपियों ने पहले तो बलवीर को डंडों से पीटा, फिर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने 13 दिन में ही हत्याकांड का खुलासा कर मृतक की पत्नी व पुत्री को उनके प्रेमियों सहित गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को बरामद कर लिया है.

रिश्तों को ताख पर रखकर एक मां-बेटी ने अपने अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पूरे फिल्मी अंदाज में अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल करा डाला. मृतक व्यक्ति की बेटी और पत्नी के प्रेमियों ने हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए शव के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया. बुलंदशहर पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी का खुलासा कर मृतक की पत्नी व पुत्री को उनके प्रेमियों सहित गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पहासू कोतवाली क्षेत्र के गांव जाटोला में रहने वाले 40 साल के किसान बलवीर सिंह की हत्या आज से 13 दिन पहले की गई थी. ये घटना किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की ही पत्नी और बेटी के इशारे पर उनके आशिकों ने की थी. जब पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने को कोशिश की तो उन्हें मोबाइल फोन से मिली कॉल डिटेल के आधार पर अहम सुराग हाथ लगे. इसके बाद पुलिस ने गहनता से सर्विलांस की मदद से पड़ताल की तो हत्या की वजह स्पष्ट होनी शुरू हो गई. पुलिस की पड़ताल में ये बात निकलकर सामने आई कि मृतक की पत्नी रानी व उसकी बेटी दोनों के ही गांव के दो युवकों से अवैध संबंध थे.

एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि इसकी भनक जब बलवीर सिंह को लगी तो उसने अवैध संबंधों का विरोध करना शुरू कर दिया. बस फिर क्या था मां-बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर बलवीर सिंह के कत्ल की ही साजिश रच डाली. साजिश के तहत 9 जुलाई को जब बलवीर सिंह एक मोबाइल खरीदकर अपने घर पहुंचा, तो उसे फोन कर किसी ने बुलाया और उसके बाद वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद 11 जुलाई को उसका लहूलुहान शव मिला.

हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया था. लेकिन जब मृतक की शिनाख्त बलवीर के रूप में हुई ,तो पुलिस ने शक के आधार पर उसकी पत्नी रानी और बेटी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मां-बेटी ने सारा वाकया पुलिस को सुना डाला, जिसके बाद रिश्तों के कत्ल का खौफनाक खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतक की पत्नी-पुत्री और उनके दोनों प्रेमियों व एक अन्य साथी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शख्स के कत्ल में शामिल दोनों मां-बेटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

बुलंदशहर: जिले में मां ने बेटी संग मिलकर अपने-अपने अवैध संबंधों को जिंदा रखने के लिए पति की हत्या को फिल्मी अंदाज में अंजाम दे डाला. दरअसल दोनों ने ही अपने प्रेमियों संग मिलकर रिश्त में लगने वाले पिता और पति का कत्ल करवा डाला. तय साजिश के मुताबिक आरोपियों ने पहले तो बलवीर को डंडों से पीटा, फिर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने 13 दिन में ही हत्याकांड का खुलासा कर मृतक की पत्नी व पुत्री को उनके प्रेमियों सहित गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को बरामद कर लिया है.

रिश्तों को ताख पर रखकर एक मां-बेटी ने अपने अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पूरे फिल्मी अंदाज में अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल करा डाला. मृतक व्यक्ति की बेटी और पत्नी के प्रेमियों ने हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए शव के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया. बुलंदशहर पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी का खुलासा कर मृतक की पत्नी व पुत्री को उनके प्रेमियों सहित गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पहासू कोतवाली क्षेत्र के गांव जाटोला में रहने वाले 40 साल के किसान बलवीर सिंह की हत्या आज से 13 दिन पहले की गई थी. ये घटना किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की ही पत्नी और बेटी के इशारे पर उनके आशिकों ने की थी. जब पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने को कोशिश की तो उन्हें मोबाइल फोन से मिली कॉल डिटेल के आधार पर अहम सुराग हाथ लगे. इसके बाद पुलिस ने गहनता से सर्विलांस की मदद से पड़ताल की तो हत्या की वजह स्पष्ट होनी शुरू हो गई. पुलिस की पड़ताल में ये बात निकलकर सामने आई कि मृतक की पत्नी रानी व उसकी बेटी दोनों के ही गांव के दो युवकों से अवैध संबंध थे.

एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि इसकी भनक जब बलवीर सिंह को लगी तो उसने अवैध संबंधों का विरोध करना शुरू कर दिया. बस फिर क्या था मां-बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर बलवीर सिंह के कत्ल की ही साजिश रच डाली. साजिश के तहत 9 जुलाई को जब बलवीर सिंह एक मोबाइल खरीदकर अपने घर पहुंचा, तो उसे फोन कर किसी ने बुलाया और उसके बाद वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद 11 जुलाई को उसका लहूलुहान शव मिला.

हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया था. लेकिन जब मृतक की शिनाख्त बलवीर के रूप में हुई ,तो पुलिस ने शक के आधार पर उसकी पत्नी रानी और बेटी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मां-बेटी ने सारा वाकया पुलिस को सुना डाला, जिसके बाद रिश्तों के कत्ल का खौफनाक खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतक की पत्नी-पुत्री और उनके दोनों प्रेमियों व एक अन्य साथी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शख्स के कत्ल में शामिल दोनों मां-बेटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.