बुलंदशहर: 27 जनवरी से बिजनौर जिले से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची. करीब 95 किलोमीटर के इस सफर को तय कर रात्रि विश्राम के बाद गंगा यात्रा नरोरा बैराज से संभल जिले के लिए प्रस्थान कर गई. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, सुरेश राणा, मंत्री बलदेव ओलक, मंत्री महेश गुप्ता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी सभी के साथ यहां से संभल जिले के लिए रवाना हुए.
- 27 जनवरी को बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची.
- करीब 95 किलोमीटर की इस यात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे.
- सुरेश खन्ना, सुरेश राणा, बलदेव ओलक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल यात्रा में शामिल रहे.
- रात्रि विश्राम के बाद गंगा यात्रा नरोरा बैराज से संभल जिले के लिए प्रस्थान कर गई.
मंगलवार को गंगा यात्रा बुलंदशहर पहुंची थी. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही यात्रा का जोरदार स्वागत होना शुरू हो गया. अनूपशहर तहसील के गंगा घाट पर 6 घंटे देरी से डिप्टी सीएम की अगुवाई में यह गंगा यात्रा का रथ पहुंचा. कुछ देर रुकने के बाद यहां से काफिला अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ. जिले भर में यात्रा का सड़कों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. देर रात यह यात्रा प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में राजघाट पहुंची.
गंगा नदी में 28 नावों के सहारे यह यात्रा नरोरा के बसी घाट पहुंची. वहां गंगा पूजन और गंगा आरती करीब 12 बजे रात में सम्पन्न हुई, जिसके बाद यात्रा की टीम में शामिल सभी अथितियों ने नरोरा में ही अलग-अलग बने गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया. डीएम, एससपी, सीडीओ और एडीएम प्रशासन द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया गया. फिर सभी मंत्री गंगा यात्रा की टीम के साथ संभल जिले के लिए रवाना हो गए.