ETV Bharat / state

बुलंदशहर: रात्रि विश्राम के बाद संभल रवाना हुई गंगा यात्रा - सुरेश राणा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 27 जनवरी को बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची. करीब 95 किलोमीटर की इस यात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, सुरेश राणा समेत मंत्री बलदेव ओलक, मंत्री महेश गुप्ता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी मौजूद रहे.

etv bharat
रात्रि विश्राम के बाद संभल रवाना हुई गंगा यात्रा
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: 27 जनवरी से बिजनौर जिले से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची. करीब 95 किलोमीटर के इस सफर को तय कर रात्रि विश्राम के बाद गंगा यात्रा नरोरा बैराज से संभल जिले के लिए प्रस्थान कर गई. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, सुरेश राणा, मंत्री बलदेव ओलक, मंत्री महेश गुप्ता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी सभी के साथ यहां से संभल जिले के लिए रवाना हुए.

रात्रि विश्राम के बाद संभल रवाना हुई गंगा यात्रा.
  • 27 जनवरी को बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची.
  • करीब 95 किलोमीटर की इस यात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे.
  • सुरेश खन्ना, सुरेश राणा, बलदेव ओलक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल यात्रा में शामिल रहे.
  • रात्रि विश्राम के बाद गंगा यात्रा नरोरा बैराज से संभल जिले के लिए प्रस्थान कर गई.

मंगलवार को गंगा यात्रा बुलंदशहर पहुंची थी. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही यात्रा का जोरदार स्वागत होना शुरू हो गया. अनूपशहर तहसील के गंगा घाट पर 6 घंटे देरी से डिप्टी सीएम की अगुवाई में यह गंगा यात्रा का रथ पहुंचा. कुछ देर रुकने के बाद यहां से काफिला अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ. जिले भर में यात्रा का सड़कों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. देर रात यह यात्रा प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में राजघाट पहुंची.

गंगा नदी में 28 नावों के सहारे यह यात्रा नरोरा के बसी घाट पहुंची. वहां गंगा पूजन और गंगा आरती करीब 12 बजे रात में सम्पन्न हुई, जिसके बाद यात्रा की टीम में शामिल सभी अथितियों ने नरोरा में ही अलग-अलग बने गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया. डीएम, एससपी, सीडीओ और एडीएम प्रशासन द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया गया. फिर सभी मंत्री गंगा यात्रा की टीम के साथ संभल जिले के लिए रवाना हो गए.

बुलंदशहर: 27 जनवरी से बिजनौर जिले से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची. करीब 95 किलोमीटर के इस सफर को तय कर रात्रि विश्राम के बाद गंगा यात्रा नरोरा बैराज से संभल जिले के लिए प्रस्थान कर गई. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, सुरेश राणा, मंत्री बलदेव ओलक, मंत्री महेश गुप्ता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी सभी के साथ यहां से संभल जिले के लिए रवाना हुए.

रात्रि विश्राम के बाद संभल रवाना हुई गंगा यात्रा.
  • 27 जनवरी को बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची.
  • करीब 95 किलोमीटर की इस यात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे.
  • सुरेश खन्ना, सुरेश राणा, बलदेव ओलक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल यात्रा में शामिल रहे.
  • रात्रि विश्राम के बाद गंगा यात्रा नरोरा बैराज से संभल जिले के लिए प्रस्थान कर गई.

मंगलवार को गंगा यात्रा बुलंदशहर पहुंची थी. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही यात्रा का जोरदार स्वागत होना शुरू हो गया. अनूपशहर तहसील के गंगा घाट पर 6 घंटे देरी से डिप्टी सीएम की अगुवाई में यह गंगा यात्रा का रथ पहुंचा. कुछ देर रुकने के बाद यहां से काफिला अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ. जिले भर में यात्रा का सड़कों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. देर रात यह यात्रा प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में राजघाट पहुंची.

गंगा नदी में 28 नावों के सहारे यह यात्रा नरोरा के बसी घाट पहुंची. वहां गंगा पूजन और गंगा आरती करीब 12 बजे रात में सम्पन्न हुई, जिसके बाद यात्रा की टीम में शामिल सभी अथितियों ने नरोरा में ही अलग-अलग बने गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया. डीएम, एससपी, सीडीओ और एडीएम प्रशासन द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया गया. फिर सभी मंत्री गंगा यात्रा की टीम के साथ संभल जिले के लिए रवाना हो गए.

Intro:27 जनवरी से बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची, बुलंदशहर में करीब 95 किलोमीटर का सफर तय करके रात्रि विश्राम के बाद गंगा यात्रा नरोरा बैराज से सम्भल जिले के लिए प्रस्थान कर गई इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, सुरेश राणा समेत मंत्री बलदेव ओलक, मंत्री महेश गुप्ता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी एक साथ यहां से संभल जिले के लिए रवाना हुए।Body:मंगलवार को गंगा यात्रा बुलन्दशहर पहुंची थी, जिले की सीमा में प्रवेश करते ही जिले में यात्रा का जोरदार होना शुरू हुआ ,जिसका नतीजा ये रहा कि तय समय से लगातार यात्रा में देरी होती चली गयी और इसी के चलते अनूपशहर तहसील के गंगा घाट पर 6 घण्टे देरी से डिप्टी सीएम की अगुवाई में ये गंगा याटा का रथ मस्त्रांघाट पहुंचा,ओर कुछ देर रुकने के बाद यहां से काफिला अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ ,जुले भर में यात्रा का सड़कों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया ,देर रात को ये यात्रा प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में राजघाट पहुंची थी और फिर वहां से गंगा नदी के रास्ते 28 नोकाओं के सहारे ये यात्रा नरोरा के बसी घाट पहुंची और वहां गंगा पूजन और गंगा आरती करीब 12 बजे रात में सम्पन्न हुई ,जिसके बाद यात्रा की टीम में शामिल सभु अथितियों ने नरोरा में ही अलग अलग बने गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया ,तो वहीं आज अब ये यात्रा अपने अगले पड़ाव सम्भल जिले के लिए बुलन्दशहर के नरोरा बैराज से रवाना हो गयी।इस दौरान सुबह नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी नरोरा पहुंचे उनका डीएम ,एससपी,सीडीओ व एडीएम प्रशासन के द्वारा स्वागत किया गया ,ओर फिर सभी मंत्री यहां से एक साथ गंगा यात्रा की रीम के सङ्गः सम्भल जनपद के लिए रवाना हुए। हम आपकोबबता दें कि बुलन्दशहर में गंगा यात्रा करब 95 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद यहां से रवाना हुई है,जिसमे 8 किलोमीटर जलमार्ग भी शामिल है।

Only visual

Conclusion:Shripal teotia,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.