बुलंदशहर: नगर कोतवाली अंतर्गत नरसलघाट चौकी क्षेत्र में गुरुवार देर रात दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर गोलियां चलीं. इस घटना में एक युवक गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया. घायल की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया. वहीं फायरिंग की सूचना पर एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस के कई खाली खोखे भी बरामद किये हैं.
ताजा मामला बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र का है. 2 दिन पहले बच्चों में हुई मामूली कहासुनी पर देर रात को विवाद इतना बढ़ गया कि रसूख को लेकर पक्षों में जमकर पथराव हुआ और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है, जिसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए दोषियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि इलाके में एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई. इसके साथ ही इलाके में पथराव भी हुआ. इस घटना से दहशत का माहौल हो है. जानकारी के अनुसार, फायरिंग में एक 25 वर्षीय युवक मुजाहिद को गोली लगी है.
एक पक्ष के लोगों का कहना है कि फायरिंग की घटना के वक्त दो पुलिसकर्मी मौजूद थे और उन्हीं की मौजूदगी में दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग और हमला करने वाले दबंग अतीक अहमद के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. उधर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले में मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं.
बता दें कि यूपी पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए मुहिम छेड़े हुए है, बावजूद इसके अपराधियों में खाकी का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश में आए दिन लगातार हत्याओं और गोलीबारी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.