बुलंदशहर: सिकन्दराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एनएच 91 के समीप गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आग से लाखों रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है.
गद्दा फैक्ट्री आग के आगोश में
- सिकन्दराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एक गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
- आग लगने के बाद पूरे औधोगिक क्षेत्र में धुंए की गुबार छा गया.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची.
- कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
- धुएं की गुबार के चलते इंडस्ट्रियल एरिया में सांस लेना दूभर हो गया था.
- धुएं की वजह से आसपास की फैक्ट्रियों से भी लोगों को बाहर निकाल दिया गया.
- आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल भी की जा रही है.
- फैक्ट्री में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
सिकन्दराबाद के अलावा बुलन्दशहर और गौतमबुद्धनगर से भी दमकल की गाड़ियों की मदद से बेकाबू आग पर काबू पाया जा चुका है.
-संजीव कुमार यादव,अग्निशमन अधिकारी