बुलंदशहर: बाहुबली नेता और पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित पर गौतमबुद्ध नगर में हाईवे पर गाड़ी रोक कर फरसे से केक काटने के मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद अब गुड्डू पंडित पर एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के सात मामले पर दर्ज हो चुके हैं. इस बारे में ईटीवी भारत ने बाहुबली नेता गुड्डू पंडित से खास बातचीत की. इस दौरान गुड्डू पंडित ने ईटीवी भारत के सवालों का खास अंदाज में जवाब दिया.
दरअसल, डिबाई विधानसभा से पूर्व विधायक रहे भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में देखा गया कि गुड्डू पंडित ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर अपने समर्थक के जन्मदिन का केक काटा था. केक काटने के लिए उन्होंने फरसे का इस्तेमाल किया था. उस समय काफी संख्या में लोग भी वहां पर मौजूद थे. इस दौरान कोई भी न ही सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहा था और न ही किसी ने मास्क का ही इस्तेमाल किया था. केक काटने के दौरान पूर्व विधायक ने सभी को संबोधित भी किया था.
ईटीवी भारत ने की पूर्व विधायक ने बातचीत
हाईवे पर गाड़ी के बोनट पर केक काटने के फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो दादरी थाने में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित सहित 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर दर्ज की गई एफआईआर पर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित से ईटीवी भारत ने तमाम बिंदुओं पर बात की.
समर्थक केक काटने की जिद पर अड़ गए थे
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह जब बुलंदशहर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक उनके समर्थकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और किसी समर्थक के जन्मदिन पर केक वहीं काटने की जिद पर अड़ गए. जिस पर उन्होंने वहां केक काटा. ईटीवी भारत ने उनसे यह भी जानना चाहा कि आखिर वहां पर फरसा कहां से आया तो उन्होंने बताया कि यह आततायियों के विरुद्ध इस्तेमाल होने वाला हथियार है. जब समर्थक फरसा ले आए तो उन्होंने इसी से केक काट दिया.
मुझे मुकदमों से नवाजा जा रहा
पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग न अपनाए जाने और मास्क से चेहरों को कवर न करने पर उन्होंने सभी युवकों को समझाया भी था. पूर्व विधायक ने कहा कि वह स्वीकार करते हैं कि युवाओं से गलती हुई है. उन्होंने विपक्ष और सत्ताधारी दल को कटघरे में खड़ा करते हुए उन पर कई आरोप भी लगाए. उनका कहना था कि वर्तमान में उन पर चुन-चुन कर मुकदमे लिखे जा रहे हैं, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में सत्ताधारी दल के नेता तक भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने पीसीएस और आईएएस अफसरों का जिक्र करते हुए कहा कि वो नियम तोड़ते हैं तो कोई बात नहीं. वहीं अगर गुडडू पंडित ने नियम तोड़ा तो उन्हें मुकदमों से नवाजा जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान की लोगों की मदद: गुड्डू पंडित
बुलंदशहर में जब उन पर एक के बाद एक कई मुकदमे लिखे गए थे तो उस दौरान एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी कहा था कि लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह के क्रियाकलाप पूर्व विधायक के द्वारा किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत के इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने कहा कि वह लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान काफी लोगों की मदद की है.