बुलंदशहर: जिले के आहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रधान पति द्वारा मां-बेटे की जान बचानी भारी पड़ गयी. प्रधान पति पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. गांव खदाना में प्रधान पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के डर से कुछ लोग प्रधान के घर पहुंच गए थे. इसी बीच आरोपी पहुंचे और घर में घुसकर अभद्रता और मारपीट की.
प्रधान पति अभिषेक सिंह ने कोतवाली अहार में तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोस की युवती के साथ मेरे गांव के अंकित और परिचित ने मारपीट की थी. युवती और उसके परिवार के लोग डरकर मेरे घर पर आ गए थे. वह सभी लोग मेरे घर पर ही बैठे हुए थे. उसी समय वे लोग घर में घुसकर अभद्रता और मारपीट करने लगे.
वहीं, शोर सुनकर जब गांव के लोग इकट्ठा हो गए तो वह सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेंः सावधान! पुलिस की वर्दी पहनकर रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, होगी कठोर कार्रवाई
कुछ समय बाद जब वह अपने साथी सुभाष के साथ पड़ोस की युवती और उसकी मां को उनके घर छोड़ने जा रहे थे, तो पहले से ही वहां घात लगाए बैठे पप्पू, हरिंदर, योगेंद्र, अमित अंकित, परीक्षित और कुछ अज्ञात लोगों ने घर पर जान से मारने की कोशिश की. वहीं, अपने साथी सुभाष से अपनी गाड़ी लेकर भागे तो कुछ महिलाओं ने गाड़ी पर पथराव कर दिया. वे किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. पथराव के गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. आहार पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. वहींं, कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः संतकबीरनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की नदी में डूबकर मौत