बुलंदशहर : जिले में 10 दिन पूर्व अपहृत किशोरी को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. एक सप्ताह से अपहरण के तीन आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि किशोरी की हत्या कर शव सनौटा नहर में फेंक दिया है. पुलिस ने आरोपितों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो उनके कथन में सच्चाई मिली. हालांकि पुलिस अभी तक किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है. इसके विपरीत किशोरी और आरोपित पक्ष एक ही गांव के होने के चलते तनाव है. पुलिस मौके पर तैनात है.
पुलिस के मुताबिक गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी को तीन कार सवार युवकों ने उस समय अपहरण कर लिया था जब वह घर के बाहर गई थी. स्वजनों ने दो सगे भाइयों और उनके मौसरे भाई के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तीनों को सात जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपित सहित तीनों युवकों ने बताया कि कार में किशोरी को गांव से लाया गया था. किशोरी ने जहरीला पदार्थ निगल रखा था, सनौटा में किशोरी की तबियत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. किशोरी की मौत होने पर उसे सनौटा स्थित नहर में तीनों ने मिलकर फेंक दिया. पुलिस ने नहर में शव की तलाश करवाई लेकिन शव नहीं मिल सका. इसके बाद पुलिस ने आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की. आरोपितों ने फिर पुराने बयान दोहराए और सनौटा नहर में शव फेंकने की बात कही. इसके बाद पुलिस भी हाथ पर हाथ रखकर बैठ गई. पुलिस दस दिन बाद भी किशोरी को बरामद नहीं कर सकी. इसके विरोध में भारतीय किसान एकता फौज ने गुलावठी के बाद अब कलक्ट्रेट गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. पदाधिकारियों ने किशोरी की बरामदगी की बात कही है. साथ ही लापरवाही पर गुलावठी थाना प्रभारी और बराल चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.भारतीय किसान एकता फौजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. सज्जन सिंह फौजी के नेतृत्व में आंदोलितों ने ऐलान किया है जब तक किशोरी बरामद नहीं की जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा.
वहीं, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गुलावठी क्षेत्र से किशोरी को अपहृत किया गया है. पूछताछ में आरोपितों ने किशोरी की मौत होना तथा उसका शव नहर में फेंकने की बात कही है. ड्रोन और गोताखोर की मदद ली गई है. इसके साथ ही स्वाट टीम को किशोरी अथवा उसके शव की बरामदगी के लिए लगाया गया है. कुछ हाथ नहीं लगा है, टीमें लगी हैं. जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Nepal Plane Crash: विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के चार मृतकों के परिजन नेपाल में भटके, Video Viral