ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा, करेंसी नीति और 2000 की नोट बंदी ऐतिहासिक - केशव प्रसाद मौर्य का नोटबंदी पर बयान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुलंदशहर पहुंचे. जहां उन्होंने डिप्टी सीएम ने करेंसी नीति और 2000 के नोट बंदी को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है. वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटें भाजपा जीते ऐसे रास्ते तैयार किए जा रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुलंदशहर पहुंचे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुलंदशहर पहुंचे
author img

By

Published : May 20, 2023, 8:52 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुलंदशहर पहुंचे

बुलंदशहर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बुलंदशहर में करेंसी नीति और 2000 की नोट बंदी को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 2000 का नोट बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक हार की समीक्षा की जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी नगर निकाय में बंपर सफलता मिली है. आगामी लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटें भाजपा जीते ऐसे रास्ते तैयार किए जा रहे हैं.

2000 की नोट बंदी को पीएम मोदी के करप्शन मुक्त भारत के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा कदम बताया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि 2000 के नोटों के बंद होने से देश में करप्शन कम होगा. 2000 का नोट चलन से बाहर होने से सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोग परेशान हैं. पीएम मोदी के इस फैसले की सराहना करता हूं. वहीं, जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम सख्त हुए और टास्क फोर्स गठित की. टास्क फोर्स 10 गांव में पहुंचकर गड़बड़ी की जांच करेगी.

पावर कॉरपोरेशन की गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम बोले कि पावर कॉरपोरेशन में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है. जांच होगी और जो भी दोषी होगा वह दंडित होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में भारी-भरकम निवेश आ रहा है. देश में यूपी को नंबर वन बनाने में यहां बड़ा कदम है. पीएम मोदी की अगुवाई में भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थान बनाने में कामयाब हुआ है. जापान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापन होना सराहनीय है. यह दुनिया में देश के कदम को बताता है. वहीं, 100 घंटे में 100 किलोमीटर सड़क बनाकर तो कीर्तिमान स्थापित किया है.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्माणाधीन कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति का जायजा लिया. केंद्रीय पुस्तकालय कक्ष, प्रशासनिक भवन, हॉस्टल, कक्षाओं, मुख्य प्रवेश द्वार आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधी कार्य दाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में मानकों के अनुसार गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग करते हुए शीघ्र से शीघ्र काम पूरा कराया जाए. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डमी मॉडल का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की.

यह भी पढे़ं: लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई कॉलोनी में दिखेगी हिंदुत्व की झलक, सप्त ऋषियों के नाम पर होंगे सेक्टर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुलंदशहर पहुंचे

बुलंदशहर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बुलंदशहर में करेंसी नीति और 2000 की नोट बंदी को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 2000 का नोट बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक हार की समीक्षा की जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी नगर निकाय में बंपर सफलता मिली है. आगामी लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटें भाजपा जीते ऐसे रास्ते तैयार किए जा रहे हैं.

2000 की नोट बंदी को पीएम मोदी के करप्शन मुक्त भारत के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा कदम बताया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि 2000 के नोटों के बंद होने से देश में करप्शन कम होगा. 2000 का नोट चलन से बाहर होने से सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोग परेशान हैं. पीएम मोदी के इस फैसले की सराहना करता हूं. वहीं, जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम सख्त हुए और टास्क फोर्स गठित की. टास्क फोर्स 10 गांव में पहुंचकर गड़बड़ी की जांच करेगी.

पावर कॉरपोरेशन की गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम बोले कि पावर कॉरपोरेशन में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है. जांच होगी और जो भी दोषी होगा वह दंडित होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में भारी-भरकम निवेश आ रहा है. देश में यूपी को नंबर वन बनाने में यहां बड़ा कदम है. पीएम मोदी की अगुवाई में भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थान बनाने में कामयाब हुआ है. जापान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापन होना सराहनीय है. यह दुनिया में देश के कदम को बताता है. वहीं, 100 घंटे में 100 किलोमीटर सड़क बनाकर तो कीर्तिमान स्थापित किया है.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्माणाधीन कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति का जायजा लिया. केंद्रीय पुस्तकालय कक्ष, प्रशासनिक भवन, हॉस्टल, कक्षाओं, मुख्य प्रवेश द्वार आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधी कार्य दाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में मानकों के अनुसार गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग करते हुए शीघ्र से शीघ्र काम पूरा कराया जाए. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डमी मॉडल का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की.

यह भी पढे़ं: लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई कॉलोनी में दिखेगी हिंदुत्व की झलक, सप्त ऋषियों के नाम पर होंगे सेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.