ETV Bharat / state

बुलंदशहर: ससुराल गए शख्स का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव - औरंगाबाद थाना

बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. मृतक हापुड़ जनपद का रहने वाला है. भाई ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.

ससुराल गए शख्स का जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव.
ससुराल गए शख्स का जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में हापुड़ जनपद के एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. युवक की पत्नी से अनबन चल रही थी और वह पत्नी को मना कर वापस घर ले जाने के लिए ससुराल निकला था. युवक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.

औरंगाबाद थाना क्षेत्र का है मामला
औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कोडा शमशाबाद में एक युवक का बुधवार को शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. जानकारी के मुताबिक मृतक हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर का रहने वाला था, जिसकी शादी करीब एक वर्ष पूर्व औरंगाबाद थाना क्षेत्र के कोड़ा शमशाबाद में हुई थी. बताया जा रहा है कि 3 दिन पूर्व पति पत्नी के बीच कुछ विवाद हो गया था, जिसके चलते पत्नी मायके आ गई थी.


परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मंगलवार को रिंकू अपनी पत्नी को लेकर आने की बात कहकर घर से निकला था और बुधवार को उसका शव शमशाबाद के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला. सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. भाई ने युवक के ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि 2 दिन पूर्व युवक की पत्नी के भाइयों ने रिंकू को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. इस बारे में हालांकि मृतक के भाई का दावा है कि उसका भाई अपने ससुराल पहुंच गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है. मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, लेकिन एफआईआर दर्ज अभी तक नहीं की गई है.
-ध्रुव भूषण दुबे, इंस्पेक्टर औरंगाबाद

बुलंदशहर: जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में हापुड़ जनपद के एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. युवक की पत्नी से अनबन चल रही थी और वह पत्नी को मना कर वापस घर ले जाने के लिए ससुराल निकला था. युवक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.

औरंगाबाद थाना क्षेत्र का है मामला
औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कोडा शमशाबाद में एक युवक का बुधवार को शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. जानकारी के मुताबिक मृतक हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर का रहने वाला था, जिसकी शादी करीब एक वर्ष पूर्व औरंगाबाद थाना क्षेत्र के कोड़ा शमशाबाद में हुई थी. बताया जा रहा है कि 3 दिन पूर्व पति पत्नी के बीच कुछ विवाद हो गया था, जिसके चलते पत्नी मायके आ गई थी.


परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मंगलवार को रिंकू अपनी पत्नी को लेकर आने की बात कहकर घर से निकला था और बुधवार को उसका शव शमशाबाद के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला. सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. भाई ने युवक के ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि 2 दिन पूर्व युवक की पत्नी के भाइयों ने रिंकू को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. इस बारे में हालांकि मृतक के भाई का दावा है कि उसका भाई अपने ससुराल पहुंच गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है. मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, लेकिन एफआईआर दर्ज अभी तक नहीं की गई है.
-ध्रुव भूषण दुबे, इंस्पेक्टर औरंगाबाद

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.