बुलंदशहर: अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजोंं के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है. बुलंदशहर के खुर्जा अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए 'को-बोट' नाम के रोबोट को तैनात किया गया है.
डीएम के आदेश पर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता के लिए इसे खुर्जा के एल-1 अस्पताल में इस्तेमाल किया जा रहा है. को-बोट मरीजों की देखभाल के लिए काफी उपयोगी रोबोट है. यह रोबोट मरीजों तक दवाइयां और भोजन पहुंचाने के साथ ही अन्य जरूरी समान पहुंचाने में सक्षम है. अस्पातल में तैनाती से पहले इस रोबोट का ट्रायल किया जा चुका है.
बुलंदशहर के रहने वाले निशांत शर्मा और अतुल कुमार नाम के दो छात्रों ने मिलकर इस रोबोट को बनाया है. को-बोट को बनाने वाले छात्रों के मुताबिक, इस रोबोट के इस्तेमाल से डॉक्टर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में मदद मिलेगी. जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा.