बुलंदशहर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बुलंदशहर पहुंचे. वह दोपहर बाद पहासू थाना क्षेत्र में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन के पैतृक गांव अटेरना पहुंचे. पिछले दिनों चंद्रमोहन के पिता का निधन हो गया था. इसके चलते मुख्यमंत्री योगी ने पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की.
- सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के गांव अटेरना में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे.
- चंद्रमोहन के पिता हरपाल सिंह का 27 सितंबर को निधन हो गया था जिसके बाद लगातार प्रदेश प्रवक्ता के यहां नेताओं का तांता लगा हुआ है.
- सीएम योगी भी अटेरना पहुंचे जहां उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की, अटरेना में कुछ समय रुकने के बाद आगरा के रवाना हो गए.