बुलन्दशहर: बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिरोही का सोमवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया, जिसके बाद उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. बुलंदशहर जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन, आईजी प्रवीण कुमार, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मंत्री कपिल देव और मंत्री भूपेंद्र चौधरी उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
दोपहर बाद सीएम योगी का भी दौरा प्रस्तावित है. इसके लिए पुलिस लाइन में तमाम तैयारियां की गई हैं. विधायक वीरेंद्र सिरोही के निधन से बुलंदशहर में शोक की लहर है. उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है.
बुलंदशहर सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिरोही के निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली उसके आवास के बाहर लोगों का आना शुरू हो गया. सुबह से अब तक कई जनप्रतिनिधि अब तक उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं. वीरेंद्र सिरोही पश्चिमी यूपी के कद्दावर जाट नेताओं में गिनती होती थी.
मिनी छपरौली के नाम से मशहूर रही अगौता विधानसभा से पहली बार वीरेंद्र सिरोही विधायक बने थे और उन्हें कल्याण सरकार में राजस्व मंत्री बनाया गया था. वर्तमान में वो विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक थे. वीरेंद्र सिरोही के लीवर में इन्फेक्शन था जिसका दिल्ली के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
इसे भी पढ़ें:-आखिर क्या है रामपुर के नवाब रजा अली खान के स्ट्रांग रूम का रहस्य