बुलंदशहर : जिला पुलिस कई तरह के गुड वर्क के जरिए एक तरफ जहां अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है, वहीं 35 से ज्यादा घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वालों तक नहीं पहुंच पाई है. इससे बुलंदशहर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल, रविवार को शादी समारोह से भाई के साथ अपने घर लौट रही एक बालिका का कुछ अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया था. भाई के बचाने पर युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की. इसके बाद उन्होंने बालिका को खेत ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर उसने बालिका और उसके भाई की बरामदगी कर ली. पीड़िता के बयान के आधार पर 376 D और भाई के बयान के आधार पर लूट और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. 60 घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है हालांकि जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने का वादा कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, बालिका गांव के एक खेत में बदहवास हालत में मिली थी. बालिका के संग दरिंदगी की पुष्टि अब अधिकारियों ने भी कर दी है. उसे महिला हॉस्पिटल में पुलिस की सुरक्षा के बीच भर्ती कराया गया है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस संदेह के आधार पर दो युवकों से पूछताछ जरूर कर रही है. उनका कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा. बालिका की सुरक्षा में पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं.