बुलंदशहर: जिले में मतगणना स्थल पर विवाद की स्थिति सामने आ रही है. बीएसपी प्रत्याशी योगेश वर्मा ने बीजेपी के कैंडिडेट भोला सिंह पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह मतगणना स्थल पर कर्मचारियों को प्रभावित कर रहे हैं. भोला सिंह सभी से अंदर घुल मिल रहे हैं. बीएसपी प्रत्याशी का कहना है कि चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है और अगर कोई भी गड़बड़ हुई तो मैं बवाल कर दूंगा.
बुलंदशहर में गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा ने भाजपा के कैंडिडेट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही प्रशासन पर भी उन्होंने निशाना साधा है. बीएसपी प्रत्याशी योगेश वर्मा का आरोप है कि प्रशासन की लचर रवैए के चलते अंदर बीजेपी कैंडिडेट अंदर हाथ जोड़कर सभी से मिल रहे हैं.
बीएसपी प्रत्याशी ने खुले तौर पर बवाल करने की बात कही
- बीएसपी प्रत्याशी और उनके एजेंट मीडिया कर्मियों की तरफ दौड़ते भागते देखे गए.
- मीडिया के पास आकर योगेश वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
- अगर यहां कोई गड़बड़ी हुई तो वह बवाल कर देंगे.
- पूरी तरह से काउंटिंग स्थल पर मीडिया पर मोबाइल या कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
- मतगणना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
- मीडिया कर्मियों से भी सुरक्षाकर्मियों की हल्की फुल्की नोकझोंक यहां हुई है.
मीडियाकर्मी वोटिंग स्थल पर अंदर कैमरे के साथ जाना चाहते हैं, जबकि प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. फिलहाल यहां गहमागहमी का माहौल बना हुआ है.