बुलंदशहर: जिले में एक अनोखा निकाह हुआ है. इस निकाह में घराती-बाराती और दुल्हन तो शामिल हुई, लेकिन अमेरिका से दूल्हा ने बिना आये ही निकाह कबूल कर लिया. दरअसल, अमेरिका में कोरोना की दवा पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक डॉक्टर हादी हसन का निकाह स्याना की रहने वाली कहकशा से तय हुआ था. शनिवार की रात उनका निकाह ऑनलाइन माध्यम से हुआ. जहां अमेरिका में बैठे दूल्हे की बारात का स्याना नगर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निकाह के सभी रस्म और रिवाज के साथ शहनाई और बाजे भी बजे.
चर्चा का केंद्र बना ऑनलाइन निकाह
दरअसल, स्याना के मोहल्ला चौधरियन के रहने वाले एहतेशाम की बेटी कहकशा का रिश्ता हापुड़ के रहने वाले वैज्ञानिक हादी हसन से तय हुआ था. डॉक्टर हादी हसन अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में रहकर कोरोनावायरस पर रिसर्च कर रहे हैं. जिसके चलते वह अपनी शादी में शामिल होने भारत नहीं आ सके. इस कारण वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा डॉक्टर हादी हसन ने तमाम मेहमानों की मौजूदगी स्याना की कहकशा से निकाह कबूल किया. स्याना में हुआ ये हाईटेक निकाह आम लोगों की चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
दुल्हन के पिता ने दी जानकारी
दुल्हन के पिता एहतेशाम चौधरी ने बताया कि बुलंदशहर में यह कोई पहला मामला नहीं है जब ऑनलाइन शादी हुई हो. पिछले साल कहकशा का रिश्ता डॉक्टर हादी हसन से किया था. डॉक्टर हादी हसन अमेरिका में साइंटिस्ट हैं. कोरोना के चलते अमेरिका में यह बीमारी काफी तेजी से फैल रही है. इंडिया आने के लिए सभी फ्लाइट भी बंद थी. इसके बाद दोनों परिवारों ने आपस में विचार किया और दोनों बच्चों से बात की. उन दोनों ने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया. इसके बाद हमने एक बड़ी एलईडी लगवा दी और वीडीयो कांफ्रेंसिंग के द्वारा काजी ने निकाह पढ़ाया. दूल्हे ने भी एलईडी टीवी पर निकाह कबूल किया.
एहतेशाम चौधरी ने बताया कि निकाह के कागज यहां से अमेरिका पहुंचा दिए जाएंगे. वहां वह लड़की का वीजा अप्लाई कर देगा. जब वीजा मिल जाएगा तब मार्च में दूल्हा कुछ दिन की छुट्टियों में वह भारत आएगा और तब दुल्हन को विदा कराकर अमेरिका ले जाएगा.