बुलंदशहर: अहमदगढ़ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 20-20 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों बदमाश गौ तस्करी के आरोप में मार्च माह 2020 से ही फरार चल रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है.
बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अहमदगढ़ थाना प्रभारी जयबीर सिंह मंगलवार की शाम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी दो पशु चोरों के बारे में गुप्त सूचना मिली. दरअसल, ये बदमाश पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में कहीं जाने वाले हैं. सूचना के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की. जिस पर उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को शाम करीब 7:30 बजे गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहों व कारतूस बरामद किए गये हैं.
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश जनपद मुरादाबाद के रहने वाले हैं. जिनमें एक कुंदरकी थाना क्षेत्र के तकिया कस्बाका निवासी हैं, जबकि दूसरा मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के डोंगर गांव का निवासी है. दोनों अपराधियों का नाम भी सद्दाम है. हालांकि उनके पिता अलग-अलग है.
गिरफ्तार बदमाश कुख्यात गौ तस्कर हैं. 3 मार्च को दोनों अभियुक्त महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी में कुछ गोवंश को क्रूरता पूर्वक भर कर उनका वध करने के उद्देश्य से जहांगीरपुर रोड से ताल बिबियाना होते हुए जनपद मुरादाबाद की तरफ जा रहे थे. जहां पुलिस को चेकिंग करते देख बदमाश बोलेरो पिकअप गाड़ी को थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए थे. तभी से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. दोनों बदमाशों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. दोनों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच-पांच मुकदमें भी पंजीकृत हैं.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर