ETV Bharat / state

बुलंदशहर: इस शुक्रवार भी न हो जाए हिंसा, जिला प्रशासन अलर्ट - caa

यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है. सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले के तमाम अधिकारी लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.

etv bharat
शुक्रवार को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. शुक्रवार को लेकर पुलिस और प्रशासन खास तौर पर सजग है. साथ ही सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिले भर में माहौल शांतिपूर्ण बना रहे. खासतौर से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की जा रही है.

जानकारी देते डीएम.

लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील
पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर में सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के इलाके में प्रदर्शनकारियों ने काफी बवाल काटा था. पत्थरबाजी, आगजनी में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं. वहीं प्रशासनिक अफसरों समेत मीडियाकर्मियों को भी पत्थरबाजों ने अपना शिकार बनाया था.

शुक्रवार को लेकर जिला प्रशासन सतर्क.

इस दौरान बचाव में पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा था औरआंसू गैस के गोले भी दागे गए थे. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर जिले का पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सजग है. सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले के तमाम अधिकारी लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.

डीएम ने की हिंसा न फैलाने की अपील
पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद जिले में हुए बवाल के बाद अब प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे,इसीलिए सभी बुद्धिजीवियों से अमन, शांति कायम रखने के अपील कर रहे हैं. प्रशासन की मंशा एकदम स्प्ष्ट है,कानून व्यवस्था बेहतर रहे माहौल खराब न हो, इसके लिए बुद्धिजीवियों का भी सहयोग मांगा जा रहा है.

मेरे और डीएम के अलावा तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. लोगों से अपील की जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही हैं. ऐसी अफवाहों से दूर रहें और युवाओं को भी बेवजह के प्रदर्शन करने से रोकें. कानून व्यवस्था के साथ खिलावाड़ मंजूर नहीं.
-संतोष कुमार सिंह,एसएसपी

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: डीएम ने की धरना खत्म करने की अपील, दी बर्खास्तगी की चेतावनी

बुलंदशहर: जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. शुक्रवार को लेकर पुलिस और प्रशासन खास तौर पर सजग है. साथ ही सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिले भर में माहौल शांतिपूर्ण बना रहे. खासतौर से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की जा रही है.

जानकारी देते डीएम.

लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील
पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर में सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के इलाके में प्रदर्शनकारियों ने काफी बवाल काटा था. पत्थरबाजी, आगजनी में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं. वहीं प्रशासनिक अफसरों समेत मीडियाकर्मियों को भी पत्थरबाजों ने अपना शिकार बनाया था.

शुक्रवार को लेकर जिला प्रशासन सतर्क.

इस दौरान बचाव में पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा था औरआंसू गैस के गोले भी दागे गए थे. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर जिले का पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सजग है. सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले के तमाम अधिकारी लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.

डीएम ने की हिंसा न फैलाने की अपील
पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद जिले में हुए बवाल के बाद अब प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे,इसीलिए सभी बुद्धिजीवियों से अमन, शांति कायम रखने के अपील कर रहे हैं. प्रशासन की मंशा एकदम स्प्ष्ट है,कानून व्यवस्था बेहतर रहे माहौल खराब न हो, इसके लिए बुद्धिजीवियों का भी सहयोग मांगा जा रहा है.

मेरे और डीएम के अलावा तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. लोगों से अपील की जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही हैं. ऐसी अफवाहों से दूर रहें और युवाओं को भी बेवजह के प्रदर्शन करने से रोकें. कानून व्यवस्था के साथ खिलावाड़ मंजूर नहीं.
-संतोष कुमार सिंह,एसएसपी

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: डीएम ने की धरना खत्म करने की अपील, दी बर्खास्तगी की चेतावनी

Intro:शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए बुलंदशहर में जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है ,एनआरसी व सीएए के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है,खासतौर से जिले भर में पीस कमिटी सभाओं के जरिये लोगों को शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए डीएम और एसएसपी तमाम पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के संग मीटिंग कर रहे हैं,इस मौके पर ईटीवी भारत ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह से तमाम मुद्दों पर बात की पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश।


Body:पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर में सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊपर को इलाके में प्रदर्शनकारियों ने काफी बवाल काटा था, पत्थरबाजी हुई थी, आगजनी हुई थी जिसमे आधा डेजन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं,तो वहीं प्रशासनिक अफसरों समेत मीडियाकर्मियों को भी पत्थरबाजों ने अपना शिकार बनाया था,इस दौरान बचाव में पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा था ,तो वहीं आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे, अब क्योंकि कल फिर शुक्रवार है और उससे पहले एक बार जिले में फिर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सजग है ,सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ,जिसके लिए जिले भर में अलग-अलग थानों में तहसीलों में जाकर मुस्लिम समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट एनआरसी के मुद्दे पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों से जिले के तमाम अधिकारी जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं। इस मौके पर बुलंदशहर में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की और उन्होंने बताया कि प्राथमिकता यही है कि जिले भर में माहौल शांतिपूर्ण बना रहे , खासतौर से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और शांतिपूर्ण अपील की जा रही है, संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कहीं भी माहौल खराब ना हो, साथ ही उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया है कि अगर कोई कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा या किसी भी तरह से कानून को हाथ में लेने की कोशिश की जाएगी तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्वयं उनके व डीएम के अलावा तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है और मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उनसे यह भी अपील की जा रही है कि समाज में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही हैं,ऐसी अफवाहों से दूर रहें व युवाओं को भी बेवजह के प्रदर्शनों को करने से रोकें।साथ ही एसएसपी ने ये भी साफतौर पर हिदायतन लहजे में कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलावाड़ मंजूर नहीं ।
one to one with ....संतोष कुमार सिंह,एसएसपी,बुलन्दशहर



Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.