ETV Bharat / state

मैट्रिक पास नौकरी के लिए हाई क्वालीफाइड बेरोजगारों की कतार - नेहरू युवा केंद्र के लिए भर्ती

देश में बेरोजगारी के हालात कितने विस्फोटक हो चले हैं, इसकी बानगी यूपी के बुलंदशहर में देखने को मिली. महज 5 हजार रुपये की नौकरी के लिए साक्षात्कार देने के लिए हाई क्वालीफाइड युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

हाई क्वालीफाइड बेरोजगार
हाई क्वालीफाइड बेरोजगार
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 3:44 PM IST

बुलंदशहरः रविवार को विकास भवन में जिले के 16 ब्लाकों में नेहरू युवा केंद्रों के लिए 4-4 वालंटियर्स की भर्ती के लिए साक्षात्कार किया गया. कक्षा 10 पास योग्यता के साथ महज 64 सीटों के लिए हाई क्वलीफाइड 600 युवाओं ने साक्षात्कार दिया.

64 सीट के लिए 600 युवाओं का साक्षात्कार
साक्षात्कार के लिए जमा हुई बेरोजगार युवक-युवतियों की भारी भीड़ की यह तस्वीर बुलंदशहर जिले के विकास भवन की है. दरअसल, विकास भवन में बुलंदशहर के 16 ब्लाकों में नेहरू युवा केंद्रों के लिए 4-4 वालंटियर्स की भर्ती के लिए साक्षात्कार किया गया. सिर्फ 64 वालंटियर्स की भर्ती के लिए 600 युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था.

'कुछ नहीं से कुछ बेहतर'
खासबात यह है कि मैट्रिक योग्यता वाली महज 5 हजार रुपये की अस्थाई नौकरी के लिए एमए, एमएससी, डबल एमएससी, बॉयोटेक, बीटीसी, बीएड डिग्री धारक युवक-युवतियां साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे. महज 5 हजार रुपये की नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए पहुंचे युवाओं को अपनी डिग्रियां और डिप्लोमा देखकर अफसोस तो जरूर हुआ, लेकिन हाई क्वालिफाइड यह युवक-युवतियां यह कह कर जरूर सन्तुष्ट दिखे की कुछ नहीं से कुछ बेहतर है.

यह भी पढ़ेंः-सपा एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का आरोप

रोजगार को लेकर लगी भीड़
विपरीत स्थिति के बाद भी युवक-युवतियों को चिंता है कि कहीं सिफारिश के बलपर बैकडोर से सीट ने भर लिए जाएं. बरहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि हाइ क्वालिफिकेशन होने के बावजूद इन युवक-युवतियों को 5 हजार की मामूली नौकरी मिलेगी या नहीं, लेकिन आज उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ ने सरकार के रोजगार को लेकर किये जा रहे दावे और वादों पर जरूर सवालिया निशान लगा दिया है.

बुलंदशहरः रविवार को विकास भवन में जिले के 16 ब्लाकों में नेहरू युवा केंद्रों के लिए 4-4 वालंटियर्स की भर्ती के लिए साक्षात्कार किया गया. कक्षा 10 पास योग्यता के साथ महज 64 सीटों के लिए हाई क्वलीफाइड 600 युवाओं ने साक्षात्कार दिया.

64 सीट के लिए 600 युवाओं का साक्षात्कार
साक्षात्कार के लिए जमा हुई बेरोजगार युवक-युवतियों की भारी भीड़ की यह तस्वीर बुलंदशहर जिले के विकास भवन की है. दरअसल, विकास भवन में बुलंदशहर के 16 ब्लाकों में नेहरू युवा केंद्रों के लिए 4-4 वालंटियर्स की भर्ती के लिए साक्षात्कार किया गया. सिर्फ 64 वालंटियर्स की भर्ती के लिए 600 युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था.

'कुछ नहीं से कुछ बेहतर'
खासबात यह है कि मैट्रिक योग्यता वाली महज 5 हजार रुपये की अस्थाई नौकरी के लिए एमए, एमएससी, डबल एमएससी, बॉयोटेक, बीटीसी, बीएड डिग्री धारक युवक-युवतियां साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे. महज 5 हजार रुपये की नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए पहुंचे युवाओं को अपनी डिग्रियां और डिप्लोमा देखकर अफसोस तो जरूर हुआ, लेकिन हाई क्वालिफाइड यह युवक-युवतियां यह कह कर जरूर सन्तुष्ट दिखे की कुछ नहीं से कुछ बेहतर है.

यह भी पढ़ेंः-सपा एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का आरोप

रोजगार को लेकर लगी भीड़
विपरीत स्थिति के बाद भी युवक-युवतियों को चिंता है कि कहीं सिफारिश के बलपर बैकडोर से सीट ने भर लिए जाएं. बरहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि हाइ क्वालिफिकेशन होने के बावजूद इन युवक-युवतियों को 5 हजार की मामूली नौकरी मिलेगी या नहीं, लेकिन आज उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ ने सरकार के रोजगार को लेकर किये जा रहे दावे और वादों पर जरूर सवालिया निशान लगा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.