बुलंदशहरः लोक निर्माण विभाग जिले की सभी खस्ताहाल सड़कों की दिशा और दशा जल्द ही बदलने वाला है. बाकायदा पीडब्ल्यूडी विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है, जिसमें कुल 159 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण, मरम्मतीकरण होना है. इस कार्य के लिए 24.74 करोड रुपये की राशि इन सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मतीकरण के लिए मांगे गए हैं.
जिले की ऐसी 42 सड़कों को चिन्हित किया गया है, जनकी हालत बदतर थी. इन सड़कों की खस्ता हालत अब सुधरने वाली है. अगर बात की जाए इन सड़कों के मरम्मतीकरण की, तो इनमें जहां एक राज्य मार्ग, एक प्रमुख जिला मार्ग, तीन शहरी मार्ग, 20 अन्य जिला मार्ग समेत 17 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं. इसके लिए लोक निर्माण विभाग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय खंड के द्वारा डीपीआर तैयार किया गया है. जिसे प्रांतीय कार्यालय के द्वारा अब शासन को भेजा गया है.
पढ़ें-मथुरा: अलाव ताप रहे युवक के कपड़े में लगी आग, झुलसने से मौत
गड्ढा मुक्त कराने को प्रस्ताव
शहरी मार्ग की बात की जाए तो शहरी मार्गों का मरम्मतीकरण और नवीनीकरण होता है, जबकि अन्य जिला मार्ग का 5 साल में और वहीं ग्रामीण मार्गों का 8 साल में नवीनीकरण और मरम्मतीकरण का कार्य कराना शासन के अनुसार सुनिश्चित किया जाता है. उन सभी सड़कों को इसमें चयनित किया गया, जो कि तमाम निर्धारित तय समय सीमा के अंतर्गत आती हैं. फिलहाल शासन से 24 करोड़ 74 लाख रुपये की धनराशि सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने को प्रस्ताव बनाकर मांगी गई है.
2020-21 में सड़कों की मरम्मत के लिए 42 सड़कों का चयन किया गया है. 24.74 करोड़ की प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. सड़कों की नवीनीकरण और मरम्मत के बाद परिवहन में सहायता मिलेगी.
-जगदीश प्रसाद, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग