बुलंदशहर: पिछले 8 दिनों से हरियाणा राज्य के अलग-अलग जिलों से प्रवासी कामगार बुलंदशहर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में हरियाणा से 840 बसों के माध्यम से 30 हजार 175 प्रवासी कामगारों को बुलंदशहर लाया गया. इसके बाद सभी कामगारों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के जरिए उनके गृह जनपद पहुंचाया गया.
सभी प्रवासी कामगारों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया
प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने के लिए नोडल जनपद बनाया गया था. जिला प्रशासन के लिए हालांकि ये 8 दिन काफी चुनौती भरा भी रहा.
इस दौरान बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के सिंह ने समय-समय पर आकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. वहीं निगम के सेवा प्रबंधक एन.के. सिंह पूरे समय मौजूद रहे. डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने समय-समय पर रोडवेज बस अड्डों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
डीएम के मार्गदर्शन में सभी ने आपसी तालमेल बनाकर मजदूरों के लिए भोजन,पानी की व्यवस्था की. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
-धीरज सिंह पंवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम