बुलंदशहर: जिले की नरसेना थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान थाने के टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की रात मुठभेड़ में बदमाश को गोली भी लगी है. पकड़ा गया बदमाश कुख्यात गौ तस्कर है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
बदमाश पर इनाम था घोषित
मामला बुलंदशहर जिले के नरसेना थाना क्षेत्र का है. मंगलवार देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गोकशी के इरादे से जा रहे हैं. सूचना पर तत्काल नरसेना थाना प्रभारी शोकेन्द्र सिंह ने चेकिंग अभियान को अधिक सतर्कता पूर्ण चलाने के निर्देश दिए. मुखिबर ने सूचना दी कि शातिर गो तस्कर गोकशी का कार्य करने के उद्देश्य से बाइक के जरिए स्याना की तरफ से कैला मोड़ होते हुए ग्राम जलालपुर की तरफ जा रहे हैं.
कई मुकदमे हैं दर्ज
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश को घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी स्याना में भर्ती कराया गया. घायल बदमाश जीशान कुरैशी शातिर किस्म का कुख्यात गौ तस्कर अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
साथ ही जीशान कुरैशी थाना नरसेना का टॉप 10 अपराधी भी है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक टीवीएस बाइक एक तमंचा 315 बोर, एक बाइक व कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश पर करीब 6 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि गोकशी की घटना के बाद से फरार बताया जा रहा था.