बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस मारपीट में 13 लोग घायल हो गए जिनमें से 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि गम्भीर रूप से घायल लोगों को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
पहासू थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर में खेत में बनी नाली काटने को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हो गयी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी हुई.
इस बारे में पहासू कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौर ने ईटीवी भारत को बताया कि अमरपुर गांव के पदम सिंह ने अपने परिजनों के साथ खेत में मौजूद नाली को जुताई करते वक्त खोद डाला. देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोग भी वहां एकत्र हो गए. दोनों गुट आपस में भिड़ गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मेडिकल परीक्षण भी किया जा रहा है.
बुलंदशहर: कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत पर बिलख पड़े बचपन के मित्र, कहा- चला गया जिगरी दोस्त
उन्होंने कहा कि तहरीर मिलते ही उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. सुखपाल उर्फ सोनू ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों के पास अवैध असलहे भी थे.