बुलंदशहर: काफी लंबे समय से लगातार चर्चाओं में रहने वाले बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर फिर एक बार चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. जिले में सत्ताधारी दल से चार जिला पंचायत सदस्यों की दावेदारी देखी जा रही है. दावेदारों में एक महिला समेत एक सत्ताधारी दल के विधायक के भाई हैं, तो वहीं एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और चौथे दावेदार काफी समय से इस कुर्सी को पाना चाहते हैं.
कुर्सी पर बैठने वालों कि बदलती रही है तश्वीर-
जिले के प्रथम नागरिक की पदवी के लिए बुलंदशहर में भी काफी लंबे समय से यही परंपरा चली आ रही है. अगर बात की जाए तो यहां पिछले कई सालों से जब-जब सत्ता बदली है तो इस कुर्सी पर बैठने वाले कि तश्वीर भी बदलती रही है. यही माना जाता है कि सत्ताधारी दल से अगर टिकट मिल जाये तो जीत कुछ आसान मान ली जाती है.जिसकी वजह से इस जिले में भी बीजेपी से चार जिला पंचायत सदस्य अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदें-
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे प्रदीप चौधरी भी यहां पर अपने आप को फिर से बीजेपी से प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद करते हुए अपना बायोडाटा जमा किए हुए हैं, तो वही एक महिला ने भी अपनी दावेदारी इस सीट पर बीजेपी की तरफ से दिखाई है.
लंबे समय से हैं कुर्सी पर निगाहें-
काफी लंबे समय से कुर्सी पर निगाहें जमाए बैठे जिला पंचायत सदस्य महेंद्र भैया ने भी अपना बायोडाटा पार्टी जिलाध्यक्ष के जरिए अध्यक्ष पद के लिए दिया है. बीजेपी से विधायक देवेंद्र लोधी के भाई सुरेंद्र लोधी भी जिलापंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने का सपना देख रहे हैं.
भरे जा चुके 12 नॉमिनेशन फॉर्म-
इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल का कहना है कि बीजेपी के समर्थन से जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 4 बायोडाटा उन्हें मिले हैं. सभी को पार्टी हाईकमान को सौंप दिया गया है. अगर बात की जाए तो अब तक कुल 12 नॉमिनेशन फॉर्म भरे जा चुके हैं.
अभी सिर्फ बीजेपी से चार लोग चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष व स्क्रीनिंग कमेटी को बायोडाटा भेज दिए गए हैं. जो भी फैंसला होगा वह मान्य होगा.
हिमांशु मित्तल, जिला अध्यक्ष, बीजेपी