बुलंदशहर: जिले में शुगर मिल अभी ठीक से चालू भी नहीं हो पाई हैं कि गन्ने के सीजन में बुलंदशहर की शुगर मिल को बार-बार बंद करना पड़ रहा है. इससे न सिर्फ मिल प्रबंधन को नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि उनके सामने खासी दिक्कतें भी बनी हुई हैं.
- अभी गन्ने का सीजन शुरू ही हुआ है और शुगर मिलों को चले हुए अभी पूरा महीना भी नहीं हुआ है.
- इसी क्रम में बुलंदशहर के पन्निनगर स्थित शुगर मिल को समय-समय पर शटडाउन करना पड़ रहा है.
- इस कारण मिल प्रबंधन को परेशानी भी उठानी पड़ रही है और वह भी ऐसे वक्त में जब गन्ने की पेराई के लक्ष्य को लेकर हर शुगर मिल प्रबंधन सजग है.
- बुलन्दशहर नगर में स्थित वेव शुगर मिल में अब तक पर्याप्त गन्ना न पहुंच पाने की वजह से मिल के सामने शुरुआत में ही दिक्कतें होने लगी हैं.
- यह किसी भी इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर नहीं होती कि उसे चालू होने के बाद ही अपना काम बार-बार बाधित करना पड़े.
इस मामले पर किसानों का कहना है कि एक तो गेहूं की बुवाई चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें मजदूर भी काम करने के लिए नहीं मिल पा रहे हैं. मजदूरों के न मिलने की वजह से भी खेत में गन्ना खड़ा है. कटाई न होने की वजह से गन्ना को शुगर मिल तक पहुंचने में देरी हो रही है. पूर्वी यूपी से बहुसंख्या में गन्ने के सीजन में मजदूर गन्ना कटाई के लिए हर वर्ष आते हैं, लेकिन बार-बार शुगर मिल बंद होने से शुगर मिल प्रबन्धन तन्त्र भी इससे काफी परेशान है.
पिछले साल से बड़ा लक्ष्य इस बार लेकर चल रहे हैं, लेकिन शुरुआती दौर में कई बार पेराई के लिए गन्ना न होने की वजह से मिल शटडाउन करना पड़ रहा है. किसानों से लगातार संवाद स्थापित किया जा रहा है, ताकि किसान समय से गन्ना लाएं.
-बी.एस. चौहान, चीफ जनरल मैनेजर