बुलंदशहर: यूपीएससी की ओर से एनडीए और नेवल एकेडमी(NDA और Naval Academy)की परीक्षा छह सितंबर को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी. जिसके लिए रेलवे की तरफ से विशेष तौर उत्तर रेलवे के द्वारा 31 रेलगाड़ी लगाई गई हैं. इसके साथ ही जिले से दो स्पेशल ट्रेनें परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने के लिए चलाई गईं हैं.
महत्वपूर्ण बातें
- परीक्षा के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें
- नहीं पहुंचे अभ्यर्थी
जिले से रेलवे के द्वारा यूपीएससी का एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन शनिवार शाम 5:00 बजे रवाना हुई. 22 डिब्बों की स्पेशल ट्रेन बुलन्दशहर में सुबह ही लगा दी गयी थी, लेकिन कोई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा. नियत समय पर रेलगाड़ी बुलन्दशहर से बिना किसी सवारी के ही रवाना हो गयी. इस बारे में आरपीएफ के जिम्मेदारों ने बताया कि यह रेलगाड़ी 5 बजे यहां से रवाना होने के बाद हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर स्टॉपेज हैं. वहां के बाद करीब रात्रि 10:30 बजे बरेली पहुंचेगी. बुलंदशहर से 103 अभ्यर्थियों की जानकारी रेलवे के जिम्मेदारों को मिली थी.
जानकारी के मुताबिक बुलन्दशहर के 103 परीक्षार्थियों की NDA की परीक्षा बरेली में होनी है. चौंकाने वाली बात ये है कि जीआरपी से लेकर, आरपीएफ और रेलवे के स्टाफ के अलावा मेडिकल की टीम भी स्टेशन पर मौजूद रही मगर एक भी यात्री तय समय तक प्लेटफॉर्म पर नहीं था. शनिवार शाम 5 बजे ये विशेष रेलगाड़ी बुलन्दशहर से बरेली के लिए रवाना हो गयी. जिम्मेदारों का कहना है कि इस रेलगाड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यूपीएससी एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी.