बिजनौरः घरेलू कलह के चलते एक युवक ने घर से निकल कर जंगल में पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. शनिवार शाम से लापता युवक को ढूंढने के लिए जब परिजन निकले तो युवक की लाश खेत के पास एक पेड़ से लटकी मिली. युवक के आत्महत्या करने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नांगल सोती थाना क्षेत्र के गांव तिसोतरा के रहने वाले राजेश ने बीती रात खेत के पास एक पेड़ से रस्सी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि घरेलू क्लेश के चलते युवक ने आत्महत्या की है. शनिवार शाम से निकला युवक जब रविवार सुबह भी घर नहीं पहुंचा तो घरवाले उसको तलाश करने के लिए आसपास के इलाके में ढूंढने गए थे. गांव के राजवीर सिंह ने मृतक युवक की चप्पल जब उसके खेत पर देखी तो उसने आसपास तलाश किया. पास के ही एक पेड़ में युवक का शव फंदे से लटकता मिला.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घरवालों की तहरीर पर आत्महत्या का मुकदमा लिखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर इस हादसे के बाद मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्माहत्या के कारणों का पता चल सकेगा.