बिजनौर: कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर जहां देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. तो वहीं प्रदेश के कई जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन नहीं करने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर बिजनौर जनपद की सभी मस्जिदों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर उन्हें सैनिटाइज कराया. साथ ही संक्रमित लोगों की तलाश भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 : 27 राज्यों-प्रदेशों में 1637 लोग संक्रमित, 38 की मौत
बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में जामुन वाली मस्जिद में कल इंडोनेशिया के 8 तबलीगी जमात के विदेशी प्रचारक मिलने के बाद पुलिस महकमे सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह तबलीगी जमात के लोग जनपद के किस-किस मस्जिद में जमात के लिए गए थे. यह पुलिस पता लगा रही है. साथ ही मस्जिदों में रह रहे मुल्तवी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ जनपद की सभी मस्जिद को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है.
एसपी सिटी ने बताया, कि मस्जिद में रुके कुछ इमाम को पास जारी करने के लिए कहा गया था, जिसको लेकर पुलिस सभी मस्जिदों में चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित न हो, इसके लिए सब की जांच की जा रही है. साथ ही ये लोग कहां से और किस लिए आए थे और मस्जिदों में कब से रुके हैं, इसकी भी पूछताछ की जा रही है.