बिजनौर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह किसान संवाद कार्यक्रम में धामपुर के प्रियंका स्कूल पहुंचे. यहां प्रदेश अध्यक्ष के साथ बीजेपी विधायक सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद रहे. कृषि कानून को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कानून किसान हित में है. विपक्षी दलों द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है.
गांव-गांव में किसानों को समझा रही भाजपा
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा जहां गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, तो वहीं अब बंगाल चुनाव को देखते हुए राकेश टिकैत जगह-जगह पर कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. उधर, भाजपा कृषि कानूनों को लेकर अपने सांसदों और विधायकों को किसानों को समझाने के लिए गांव-गांव भेज रही है. इसी कड़ी में बिजनौर के धामपुर में सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने कृषि संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने लोगों को कृषि कानून के बारे में तमाम जानकारियां दी. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदे के बारे में बताया.
इसे भी पढ़ें- स्कूली बच्चों से भरी टैक्सी को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 बच्चे जख्मी
स्वतंत्र देव सिंह ने कही यह बात
प्रदेश अध्यक्ष का साफ तौर पर कहना था कि अन्य पार्टियों के नेताओं द्वारा लगातार किसानों को कृषि कानूनों के बारे में भड़काया जा रहा है. बीजेपी सरकार द्वारा किसान हित को देखते हुए ही यह कानून बनाया गया है. धीरे-धीरे किसान इस बिल को समझ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हालत में मंडियों का निजीकरण नहीं किया जाएगा. साथ ही किसानों को इस कानून से किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए सरकार बात करने के लिए भी तैयार है.