बिजनौर: 20 दिसंबर को जनपद के शहर क्षेत्र, नजीबाबाद और नहटौर में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो युवकों की मौत हो गई थी. इस हिंसा में सरकारी संपत्ति के साथ-साथ कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई थी. कुछ जगहों पर बाइकों में आग भी लगा दी गई थी. इस हिंसा में नहटौर थाना क्षेत्र के दो युवक सुलेमान और अनस की मौत हो गई थी.
डीजीपी ओपी सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि हिंसा में किसी भी व्यक्ति की पुलिस गोलीबारी से मौत नहीं हुई है. वहीं बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने मीडिया को बताया था कि 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद नहटौर थाना क्षेत्र में भीड़ में कुछ उपद्रवियों ने हिंसा फैलाने का काम किया था, जिसमें पुलिस द्वारा सख्ती से निपटा गया था.
ये भी पढ़ें: बिजनौर: पुलिस ने उपद्रवियों पर रखा 25 हजार का इनाम, 215 हिरासत में
इस हिंसा में नहटौर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई थी. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एसपी ने बताया कि एक युवक जिसकी मौत हुई है उसने सिपाही को गोली मारी थी. आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई के दौरान युवक घायल हुआ था. इस युवक की बाद में मौत हो गई थी. वहीं दूसरा युवक पब्लिक फायरिंग में घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.