बिजनौर : सदर सीट पर सपा और बसपा के प्रत्याशी आमने सामने आ गए हैं. इनका दावा है कि गठबंधन की ओर से उनको टिकट दिया गया है. सपा प्रत्याशी का दावा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें बिजनौर सदर सीट से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं. वहीं, गठबंधन के रालोद पार्टी के प्रत्याशी का कहना है कि जयंत चौधरी ने उन्हें इस सीट से सिंबल देखकर चुनाव मैदान में उतारा है. बहरहाल दोनों प्रत्याशी अपनी दावेदारी को लेकर आमने-सामने नजर आ रहे हैं.
बिजनौर सदर सीट से जयंत चौधरी ने डॉक्टर नीरज चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाते हुए उन्हें सिंबल जारी कर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि सपा के डॉ. रमेश तोमर का कहना है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने उन्हें सपा के सिंबल पर बिजनौर सदर सीट से प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच भेजा है.
यह भी पढ़ें : रालोद ने दो और प्रत्याशी घोषित किए, बिजनौर से नीरज चौधरी को दिया टिकट
इस दावे को लेकर दोनों पार्टियों के प्रत्याशी खुद को सदर सीट से प्रत्याशी बता रहे हैं. बहरहाल इस सीट को लेकर आरएलडी के जिलाध्यक्ष अदनान का कहना है कि इस सीट से गठबंधन ने डॉक्टर नीरज को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट को लेकर चल रहा संशय कुछ ही घंटों में दूर हो जाएगा. इस सीट से गठबंधन का प्रत्याशी कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर नीरज चौधरी ही हैं.
उधर, इस सीट से डॉ. रमेश तोमर ने खुद को दावेदार बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उन्हें पार्टी का सिंबल दिया गया है. जैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश हुआ है, उसी के आधार पर वह चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच में जाएंगे. जल्द ही नामांकन कराके चुनावी मैदान में होंगे. बताया कि टिकट को लेकर जो भी संशय है, उसे लेकर जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला होगा, वह उन्हें स्वीकार होगा. जब उन्हें प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया है तो वह चुनाव में नामांकन कराएंगे.